/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/NtV3w9KFVQjKDdbqA8EC.jpg)
पौधारोपण, उपहार और शिक्षा, सहयोग संस्था की अनोखी पहल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहयोग संस्था ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया। संस्था ने शाहजहांपुर जनपद के गांव छीतेपुर में अशोक के पौधे लगाकर पांच हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी जमुनालाल पुरस्कार से सम्मानित रमेश भैया के गांव में किया गया जहां गांव के बच्चों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इसी अवसर पर वहां बने आश्रम में 10 तकिए, गद्दे, चादर व मच्छरदानियां भी उपहार स्वरूप वितरित की गईं। संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस केवल एक दिन मनाने का विषय नहीं बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम सब मिलकर प्रकृति की रक्षा करें।
संस्था के महासचिव विकास सक्सेना ने बताया कि सहयोग संस्था पौधारोपण के बाद पेड़ों की देखभाल और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है, ताकि हर पौधा एक मजबूत पेड़ बन सके। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज खान व अनिल गुप्ता प्रधान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बिना आने वाले समय की कल्पना अधूरी है। हमें अपने घरों के आस-पास खाली जगहों पर पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप कई स्थानों का चयन किया गया है, जहां पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें पेड़ बनाने तक संरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी।कार्यक्रम में गांव के बच्चों को पढ़ाई हेतु स्टेशनरी भी वितरित की गई। बच्चों ने सहयोग संस्था का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर संस्था की ओर से डायरेक्टर तराना जमाल, जितेन्द्र सिंह एडवोकेट, सैय्यद अनवर, महेंद्र दुबे, स्तुति गुप्ता, नूजहत अंजुम, डॉ उजमा अफजल, शिवम वर्मा, नाजिम भाई, बृजेश दीक्षित, मोनिका दीक्षित, प्रियांशु दीक्षित, वर्तिका दीक्षित, अक्षय, नरेंद्र दीक्षित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र
शाहजहांपुर न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश