Advertisment

शाहजहांपुर रेलवे की चेकिंग में नरेंद्र त्यागी सबसे आगे, एक माह में 46 लाख से ज्यादा की वसूली

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर जून माह में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से 46 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। जिसमें नरेंद्र कुमार त्यागी ने वसूली कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। रेलवे राजस्व में यह बड़ी बढ़ोतरी बताई जा रही है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में जून माह के दौरान शाहजहांपुर स्टेशन पर चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल 8414 यात्रियों से 46 लाख 56 हजार 945 रुपये की वसूली की गई है। इस कार्रवाई का संचालन मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह व मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में किया गया। मुख्य टिकट निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में चेकिंग स्टाफ ने व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 1809 बिना टिकट यात्रियों से 14 लाख 86 हजार रुपये, 5084 अनियमित यात्रियों से 25 लाख 44 हजार 836 रुपये, गंदगी फैलाने वाले 16 यात्रियों से 2250 रुपये और अन्य मद में 1505 यात्रियों से 5 लाख 53 हजार रुपये वसूले गए। इस प्रकार, किराये के रूप में 27 लाख 7 हजार 274 रुपये, पेनल्टी के रूप में 18 लाख 80 हजार 133 रुपये तथा जीएसटी के रूप में 69 हजार 538 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अभियान के दौरान रेलवे प्रशासन ने अनियमित यात्रा करने वाले कुछ पुलिसकर्मियों, दैनिक यात्रियों और अवैध वेंडरों पर भी कड़ी कार्रवाई की।

Advertisment

सबसे अधिक राजस्व वसूलने वाले बने नरेंद्र कुमार त्यागी

हर माह की भांति इस बार भी नरेंद्र कुमार त्यागी ने सबसे अधिक 524 यात्रियों से 2 लाख 96 हजार 545 रुपये की वसूली कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रदीप कुमार रहे, जिन्होंने 381 यात्रियों से 2 लाख 35 हजार 100 रुपये की वसूली की। तीसरे स्थान पर मनीष उपाध्याय रहे, जिन्होंने 436 यात्रियों से 2 लाख 16 हजार रुपये रेल राजस्व में जमा कराए। अन्य कर्मचारियों में रोशन जायसवाल ने 364 यात्रियों से 1 लाख 77 हजार और सुधा मिश्र ने 174 यात्रियों से 1 लाख 65 हजार रुपये वसूल किए। स्टेशन अधीक्षक पी.एस. तोमर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एस.के. ठाकुर और मुख्य टिकट निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि शाहजहांपुर चेकिंग स्टाफ ने इस माह निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान और अधिक प्रभावशाली तरीके से जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

Advertisment
Advertisment