/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/donated-blood-2025-09-17-22-26-49.jpeg)
PM MODI के जन्मदिन पर रक्तदान करते भाजपा कार्यकर्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुबह सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान वार्ड आठ में भाजपा महानगर अध्यक्ष व पार्षद की अगुवायी में केक काटकर पीएम मोदी के दीर्घजीवन की कामना की गई, इसके बाद सभी ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संकल्प लिया। पूर्वाह़न भाजपा के बृज क्षेत्र प्रभारी दुर्विजय सिंह शाक्य की उपस्थिति में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रकतदान कर प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन को यादगार बनाया।
एक यूनिट रक्तदान से बचाई जा सकती जान जान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/blood-donation-2025-09-17-22-23-26.jpeg)
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूपा में भाजपा ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य जी ने प्रतिभाग कर युवाओं का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार जाने बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए ही नही, बल्कि समाज सेवा के नए आयाम भी स्थापित करने के लिए भी आयोजित किया गया। इस दौरान सजीव प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक संबोधन को भी सभी ने सुना। कार्यक्रम में महानगर श्रीमती शिल्पी गुप्ता, सांसद अरुण सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक अरविंद सिंह, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, प्रमुदित मिश्रा, काव्य गुप्ता, नीलमणि त्रिवेदी आदि का सहयोग रहा।
बृज बिहार कालोनी में लगाई झाडू
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/swept-the-ward-2025-09-17-22-29-07.jpeg)
इससे पूर्व बुधवार सुबह सात बजे महानगर के वार्ड संख्या 8 बृज बिहार कालोनी में केक काटकर तथा झाडू लगाकर पीएम मोदी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। बृज बिहार कालोनी में मंदिर के पास वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पांडे, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, डीसीबी के उपाध्यक्ष अजय प्रजापति, नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, हनुमत धाम मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता और अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा, "हम लोगों का सौभाग्य है कि ऐसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं जो आज दुनिया के ताकतवर प्रधानमंत्री हैं। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम अपने वार्ड को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पांडे ने कहा, "मोदी जी का व्यक्तित्व अद्वितीय है और उनका जन्मदिवस मनाना हम सबके लिए गर्व की बात है। हमें उनकी प्रेरणा से स्वच्छता और सेवा के कार्यों में जुटे रहना चाहिए।"
स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतार दें पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने कहा, "स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसलिए जन्मदिन पर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतार पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहिए।
ब्लाक प्रमुख राजाराम व अनुराग सिंह ने भी शुभकामनाएं
ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा ने कहा, "स्वच्छता और सेवा के कार्यों में जुटे रहना हमारा कर्तव्य है। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएं।"पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह ने कहा, "स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही हमारे क्षेत्र को स्वच्छ बना सकती है। आइए, हम सब मिलकर इस कार्य में जुट जाएं।" कार्यक्रम संयोजक पार्षद रामबरन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। सहित सैकड़ों युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढें
Bareilly News : पीएम मोदी के जन्म दिन पर व्रत रखा, मंदिर में पूजा अर्चना करके दीर्घायु की कामना