Advertisment

पुलिस ने बल्वा ड्रिल कर दिखाई मुस्तैदी, त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी पूरी

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में बल्वा ड्रिल (Riot Drill) का विशेष अभ्यास आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे बल को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

author-image
mahraj singh
WhatsApp Image 2025-09-28 at 5.58.53 PM

मॉकड्रिल के दौरान गोले दागते पुलिस अदिक्षक राजेश द्विवेदी

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः मिशन शक्ति फेज 5. अभियान तथा त्यौहारों के दृष्टिगत रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में बल्वा ड्रिल (Riot Drill) का विशेष अभ्यास आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति और निर्देशन में पूरे बल को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के टिप्स दिए गए। 

ड्रिल में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, सभी क्षेत्राधिकारी, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, महिला थाना प्रभारी, थाना सदर बाजार की महिला उपनिरीक्षक तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों ने भी भाग लिया। महिला पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी ने इस अभ्यास को और अधिक प्रभावी बना दिया।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों ने बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, ढाल व टियर गैस लॉन्चर जैसे उपकरणों का उपयोग करते हुए बल्वा जैसी आपात परिस्थितियों का सामना करने का अभ्यास किया। बल की त्वरित तैनाती, दंगाइयों को रोकने की तकनीक, भीड़ प्रबंधन, घेराबंदी और आक्रोशित भीड़ को शांत करने की रणनीतियों पर विशेष बल दिया गया।

एसपी ने भी साधा निशाना

बल्वा ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी निशाना साधा। एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थानों के सरकारी वाहनों में बल्वा ड्रिल से संबंधित आवश्यक उपकरण सदैव संधारित रखने के निर्देश दिए। किसी भी आकस्मिक स्थिति में पुलिस बल को त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए भी तैयार रखने को कहा। उन्होंने आगामी त्यौहारों पर विशेष सतर्कता, भीड़ प्रबंधन और सौहार्द बनाए रखने पर बल दिया। इस ड्रिल से पुलिस बल की शारीरिक, मानसिक और सामूहिक क्षमता को मजबूती मिली। मनोबल, टीम वर्क और अनुशासन की भावना सुदृढ़ हुई और जनता में यह विश्वास स्थापित हुआ कि शाहजहाँपुर पुलिस हर परिस्थिति में सक्षम और तत्पर है।

Advertisment

शांति व सौहार्द का संदेश

पुलिस अधीक्षक ने संदेश दिया कि त्यौहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस बल अनुशासन और तत्परता के साथ जनता के साथ खड़ा है। बल्वा ड्रिल हमारी तात्कालिक प्रतिक्रिया को सुदृढ़ करती है, वहीं मिशन शक्ति फेज 5.0 महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

यह भी पढें

बलिदानी सरदार भगत सिहं की जयंती पर रक्तदान से श्रद्धांजलि, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित, रक्तदाता व कर्मयोगी सम्मानित

मिशन शक्ति : 1.39 लाख छात्राओं ने किया थानों का भ्रमण, पुलिस अफसरों ने पढ़ाया कानून का पाठ

Advertisment

Lucknow Crime : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने आयोजित की मैराथन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

Advertisment
Advertisment