/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/mission-shakti-2025-09-27-19-37-32.jpg)
1.39 लाख छात्राओं को दी गई कानूनी पहलुओं की जानकारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश के सभी परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की लगभग 1.39 लाख छात्राओं को उनके निकटतम पुलिस थानों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने थाना की कार्यप्रणाली और कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। बालिकाओं को उनकी सुरक्षा से जुड़े अनेक विषयों पर जानकारी दी गई।
बालिकाओं को कानूनी अधिकार समझाए
इनमें महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित कानूनी अधिकार और सुरक्षा के लिए बनाए गए प्रावधान, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया (FIR) और पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीके, साइबर अपराधों से बचाव और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 1076) का प्रभावी उपयोग तथा थाने में महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और उसकी उपयोगिता आदि शामिल रहे।
छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का हुआ विकास
यह आयोजन सिर्फ कानूनी जानकारी तक सीमित नहीं रहा। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया, उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए तत्पर है। इस अनुभव ने बालिकाओं में सुरक्षा की भावना और आत्मविश्वास को मजबूत किया और उन्हें किसी भी विषम परिस्थिति का सामना निडरता से करने के लिए प्रेरित किया।
ज्ञान और जागरूकता ही नारी शक्ति का आधार
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिकाओं को सुरक्षा, ज्ञान और आत्मविश्वास देना हमारा लक्ष्य है। यह पहल उन्हें निडर और आत्मनिर्भर बनाकर समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार करने वाली है। ज्ञान और जागरूकता ही नारी शक्ति का वास्तविक आधार हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत
Mission Shakti 5.0