/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/6143317394391681806-2025-08-23-15-13-53.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
एसपी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारियाँ दीं और छेड़छाड़ जैसी स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 व 181 पर संपर्क करने की सलाह दी।
एसपी ने छात्रों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अनजान व्यक्ति से ओटीपी या बैंकिंग जानकारी साझा न करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरूक रहते हुए खुद को और समाज को सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने इसे उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन, प्रभारी यातायात, विद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
गर्रा-खन्नौत नदी के पुलों पर 50 लाख की लागत से लगेगी सुरक्षा जाली : नगर आयुक्त
डायट प्राचार्य ने अकर्रा रसूलपुर विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल
बाढ़ राहत वितरण में महिलाओं ने धांधली का आरोप, प्रदर्शन कर किया हाईवे जाम