/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/politics-2025-09-28-12-07-10.jpeg)
बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे डीआर वर्मा Photograph: (स्वयं)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व प्रधानाचायर् डीआर वर्मा का बसपा से मोह भंग हो गया है। आज वह सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने पुवायां से विधानसभा चुनाव लडने का सपना संजोया है।
निगोही के आदर्श इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे डीआर वर्मा पुवायां विधानसभा से ही अपना दल से विधानसभा चुनाव लड चुके है। गत लोकसभा चुनाव में उन्होंने संसद पहुंचने के लिए हाथी की सवारी की थी। अब साइकिल से विधानसभा पहुंचने के लिए सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके लिए लोदीपुर स्थित आवास पर दोपहर एक बजे से शुरू होगा ।
यह दिग्गज रहेंगे मौजूद
बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डीआर वर्मा को सपा की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए जिलाध्यक्ष तनवीर खां उनके आवास पर जाएंगे। इस दौरान बसपा के दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। पूर्व विधायक राजेश यादव, सपा नेता दाउद खां को भी आमंत्रित किया गया है।
उपेंद्र पाल सिंह के भाजपा में जाने के बाद चल रही थी कवायद
सपा से लोकसभा का टिकट न मिलने पर सपा में सक्रिय रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह के पति उपेंद्र पाल सिंह ने सपा छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इसके बाद सपा धोबी समाज के नेता की तलाश में थी। दोदराम वर्मा की धोबी समाज में धाक है। इसलिए सपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने की कवायद शुरू की। डीआर वर्मा ने भी सपा में खुद का भविष्य सुरक्षित समझ हामी भर दी। उनके साथ कई अन्य लोग भी सपा की सदस्यता गृहण करने वाले हैं।
सपा की जिले में स्थिति
ब्लाक प्रमुख शून्य
नगर निगम में पार्षद शूनय
जिला पंचायत सदस्य जो सपा से जीते, सभी भाजपा में
सपा के संगठन में भी निष्क्रियता, जबकि भाजपा चुनाव की तरह हर रोज जनता के बीच रहती है।
यह भी पढें
राजनीति : सपा में आजम खां की भूमिका पर चुप्पी साध गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
राजनीति में हैं तो आपको मोटी चमड़ी वाला होना पड़ेगा : हाई कोर्ट ने भाजपा नेता गौरव भाटिया से कहा
शाहजहांपुर : शराब पीने के विवाद में युवक की सदर थाने के पास सिर कूचकर हत्या