Advertisment

राजनीति : फर्जी मुकदमें के बहाने सपा ने दिखाई एकजुटता, एक मंच पर आए कार्यकर्ता व नेता

डेढ साल बाद होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर सपा ने एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है। सोमवार को इसकी बानगी भी दिखी। फर्जी मुकदमें खत्म करने के बहाने सभी एकजुट होकर एसपी से मिले। उनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस लिए जाने की मांग की।

author-image
Narendra Yadav
फर्जी मुकदमें वापसी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से भेंट करते सपा जिलाधयक्ष तनवीर खां समेत सपाई

फर्जी मुकदमें वापसी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से भेंट करते सपा जिलाधयक्ष तनवीर खां समेत सपाई Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः मिशन 2027 के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी ने एकजुटता के प्रयास शुरू कर दिए है। सोमवार को जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अगुवाई में सभी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमें खत्म किए जाने की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद शाहजहांपुर में एकजुटता दिखाते सपाई
पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद शाहजहांपुर में एकजुटता दिखाते सपाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 इस दौरान अल्हागंज में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी के खिलाफ 25 सितंबर 2025 को बिजली विभाग के जेई की ओर से दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमा को खत्म किए जाने की मांग की गई। इसी तरह  तिलहर विधानसभा क्षेत्र के थाना निगोही में तिलहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव के ऊपर दिनांक 28 सितंबर 2025 को (बीएलओ) की ओर से दर्ज फर्जी मुकदमा तथा थाना अल्हागंज में 7 सितंबर 2025 को और थाना जलालाबाद में दिनांक 6 जुलाई 2025 व 18 जुलाई 2025 को सपा जिला उपाध्यक्ष जिवेन्द्र कुमार वाजपेयी के खिलाफ सत्ता पक्ष के दबाव में दर्ज फर्जी मुकदमें को समाप्त किए जाने की मांग की। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि तिलहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने (बीएलओ) से वोट बढ़ाने को कहा लेकिन बीएलओ ने सत्ता पक्ष के दबाव में संदीप यादव पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। 

यह पदाधिकारी व नेता रहे मौजूद 

पुलिस अधीक्षक से भेंट करते सपाई
पुलिस अधीक्षक से भेंट करते सपाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सभी को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा,सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी,नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल,सपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार बाजपेई,सपा जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, जिला सचिव नसीम खान,तिलहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव परवेज़ अंसारी, युवज़न सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्थ यादव, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, संतोष पाल, इम्तियाज वली खान, सिद्दीक खान, असलम खान, गुफरान खान, मुजम्मिल खान, रिजवान अहमद आरिफ खान, इमरान खान, जितेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे....।

Advertisment

यह भी पढें 

राजनीतिः पुवायां से विधानसभा पहुंचने के लिए आज साइकिल पर सवार होंगे बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डीआर वर्मा

UP News : आजम खान की रिहाई पर आशंकित क्यों है समाजवादी पार्टी? जानें बड़े कारण

राजनीतिः हौसला रखें, आने वाला समय समाजवादी पार्टी का, बनेगी सरकार, बोली सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह

Advertisment

बिहार में 'पासवान' परिवार का राजनीतिक खेल! पशुपति पारस का CM चिराग पासवान पर बयान, महागठबंधन में सीट बंटवारे का इशारा

राजनीति अपडेट

Advertisment
Advertisment