Advertisment

डाकघर घोटालाः पांच दिन में 150 खातों की जांच, 20 प्रतिशत खातों से धनराशि हडपने के सबूत, GDS निलंबित उप डाकपाल को हटाया

अल्हागंज डाकघर में घोटाला की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी। टीम ने 150 खातों की जांच में लगभग 25 खाते संदिग्ध पाए, जिनसे धनराशि हडपे जाने के प्रमाण मिले है, जबकि डाकघर में लगभग दस हजार खाते हैं। अधीक्षक ने उपडाकपाल को हटा दिया है, जीडीएस अभी फरार है।

author-image
Narendra Yadav
अल्हागंज डाकघर में पकडी गई फर्जी पासबुक

अल्हागंज डाकघर में पकडी गई फर्जी पासबुक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः अल्हागंज डाकघर में घोटाला की बुधवार को देर शाम तक चली। टीम ने पांच दिन के भीतर 150 खातों की जांच की। अभी तक लगभग 25 खाते संदिग्ध पाए गए, जिनके माध्यम से लाखों की धनराशि हडपे जाने के प्रमाण मिल चुके है, लेकिन डाकघर में संचालित लगभग दस हजार खातों से करोडों की हेराफेरी की संभावना जताई जा रही है। मामले में डाक अधीक्षक ने उपडाकपाल प्रवीण आर्य को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। घोटाला का मुख्य आरोपी  जीडीएस सूरज शुक्ला अभी फरार है। 

Advertisment

जीडीएस निलंबित, उप शाखा डाकपाल नवीन मुख्यालय से संबद्ध 

अल्हागंज डाकघर घोटाला में कार्रवाई शुरु हो गई है। डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने मुख्य आरोपी ग्रामीण डाक सेवक सूरज शुक्ला को निलंबित कर दिया है। वहां कार्यरत उप डाकपाल नवीन आर्य को भी हटाकर मुख्यालय से सबद्ध कर दिया गया है। हालांकि उनको सात माह पूर्व ही भेजा गया था। अब वरिष्ठ कार्मिक लाखन सिंह को अल्हागंज डाकघर की  जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जलालाबाद स्थानांतरित डाक सहायक पर भी गिर सकती गाज 

Advertisment

अल्हागंज डाकघर में उप डाकपाल नवीन आर्य से पूर्व लगभग दस साल के भीतर आठ से दस डाक सहायक कार्यरत रहे। प्रशांत मोहन का सबसे ज्यादा लगभग तीन साल का कार्यकाल रहा। गत वर्ष ही उन्हें जलालाबाद डाकघर स्थानांतरित किया गया था। जांच टीम को आशंका है कि सर्वाधिक गडबडी प्रशांत मोहन के समय की है, यदि गडबडी के कोई सबूत मिले तो जलालाबाद स्थानांतरित डाक सहायक प्रशांत पर भी गाज गिर सकती है। 

करोडों के घोटाला की आशंका 

प्रथम दृष्टया जो मामले सामने आए, उसके आधार पर करोडाे के घोटाला की संभावना जताई जा रही है। हालांकि डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैा। उनका कहना है कि खाता धारकों के बयान व जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जीडीएस सूरज शुक्ला को निलंबित करने तथा डाक सहायक नवीन आर्य को अल्हागंज से हटाए जाने की जानकारी दी। बताया तीन चार दिन में जांच पूरी हो जाएगी। 

Advertisment

एफआइआर के लिए तहरीर 

डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि जांच टीम को एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को तहरीर दिए जाने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। खाताधारकों के बयानों व जांच टीम की रिपोर्ट पर कडी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढें

Advertisment

शाहजहांपुर के डाकघर में फर्जी एंट्री से करोडों का घोटाला, डाककर्मी फरार, जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित

डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच

डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच

अल्हागंज डाकघर में करोड़ों की जमा राशि पर संकट, जवाबदेही से भाग रहा विभाग

Advertisment
Advertisment