/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/post-office-scam-2025-07-14-07-26-27.jpeg)
अल्हागंज डाकघर में पकडी गई फर्जी पासबुक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः अल्हागंज डाकघर में घोटाला की बुधवार को देर शाम तक चली। टीम ने पांच दिन के भीतर 150 खातों की जांच की। अभी तक लगभग 25 खाते संदिग्ध पाए गए, जिनके माध्यम से लाखों की धनराशि हडपे जाने के प्रमाण मिल चुके है, लेकिन डाकघर में संचालित लगभग दस हजार खातों से करोडों की हेराफेरी की संभावना जताई जा रही है। मामले में डाक अधीक्षक ने उपडाकपाल प्रवीण आर्य को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। घोटाला का मुख्य आरोपी जीडीएस सूरज शुक्ला अभी फरार है।
जीडीएस निलंबित, उप शाखा डाकपाल नवीन मुख्यालय से संबद्ध
अल्हागंज डाकघर घोटाला में कार्रवाई शुरु हो गई है। डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने मुख्य आरोपी ग्रामीण डाक सेवक सूरज शुक्ला को निलंबित कर दिया है। वहां कार्यरत उप डाकपाल नवीन आर्य को भी हटाकर मुख्यालय से सबद्ध कर दिया गया है। हालांकि उनको सात माह पूर्व ही भेजा गया था। अब वरिष्ठ कार्मिक लाखन सिंह को अल्हागंज डाकघर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जलालाबाद स्थानांतरित डाक सहायक पर भी गिर सकती गाज
अल्हागंज डाकघर में उप डाकपाल नवीन आर्य से पूर्व लगभग दस साल के भीतर आठ से दस डाक सहायक कार्यरत रहे। प्रशांत मोहन का सबसे ज्यादा लगभग तीन साल का कार्यकाल रहा। गत वर्ष ही उन्हें जलालाबाद डाकघर स्थानांतरित किया गया था। जांच टीम को आशंका है कि सर्वाधिक गडबडी प्रशांत मोहन के समय की है, यदि गडबडी के कोई सबूत मिले तो जलालाबाद स्थानांतरित डाक सहायक प्रशांत पर भी गाज गिर सकती है।
करोडों के घोटाला की आशंका
प्रथम दृष्टया जो मामले सामने आए, उसके आधार पर करोडाे के घोटाला की संभावना जताई जा रही है। हालांकि डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैा। उनका कहना है कि खाता धारकों के बयान व जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जीडीएस सूरज शुक्ला को निलंबित करने तथा डाक सहायक नवीन आर्य को अल्हागंज से हटाए जाने की जानकारी दी। बताया तीन चार दिन में जांच पूरी हो जाएगी।
एफआइआर के लिए तहरीर
डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि जांच टीम को एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को तहरीर दिए जाने के निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। खाताधारकों के बयानों व जांच टीम की रिपोर्ट पर कडी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें
डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच
डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच
अल्हागंज डाकघर में करोड़ों की जमा राशि पर संकट, जवाबदेही से भाग रहा विभाग