/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/6312205601643546643-2025-07-12-18-44-51.jpg)
डाकघर फर्जी रसीदें हेराफेरी का खुलासा Photograph: (प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कस्बे के डाकघर में एक बड़ा वित्तीय घोटाला उजागर हुआ है, जिसने न सिर्फ ग्राहकों की जमा पूंजी को खतरे में डाल दिया है, बल्कि डाकघर की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां तैनात एक बाबू पर आरोप है कि उसने ग्राहकों से नकद में पैसे लेकर उन्हें फर्जी रसीदें थमा दीं और संबंधित रकम खातों में जमा ही नहीं की। आरोपी बीते चार दिनों से फरार है और उसका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है। स्थानीय निवासी गोविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने डाकघर में पैसे जमा किए थे। बाबू ने तकनीकी समस्या का हवाला देते हुए रसीद बाद में देने की बात कही। दो दिन बाद दी गई रसीद पर जब उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि रकम खाते में जमा ही नहीं की गई है।
एक नहीं, कई मामले सामने आए
केवल गोविंद सिंह ही नहीं बल्कि अन्य कई ग्राहकों ने भी इसी तरह की शिकायतें की हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने आरडी (आवर्ती जमा योजना) में नियमित तौर पर धनराशि जमा की लेकिन जब योजना की अवधि पूरी हुई तो उन्हें भुगतान नहीं मिला। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी बाबू ने जमा रकम को खातों में चढ़ाया ही नहीं।
अधिकांश लेन-देन करता था आरोपी
डाकघर के कर्मचारियों का कहना है कि आरोपी बाबू ही अधिकतर लेन-देन संभालता था और उसे खातों की पूरी जानकारी रहती थी। अब पुराने रिकार्ड खंगालकर यह जांच की जा रही है कि और कितने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस घोटाले की खबर फैलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल किसी पीड़ित ने पुलिस में औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मामला थाने तक पहुंचेगा। डाक विभाग के उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। डाक विभाग ने उन सभी ग्राहकों से अपील की है जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है, कि वे अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ डाकघर या जांच अधिकारियों से संपर्क करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके और उन्हें न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन Active मोड में, DM ने किया रूट चेक
25 एकड़ पर था सालों से कब्जा, डीएम ने खाली कराया…अब जानिए वहां क्या बनने जा रहा है
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़
शाहजहांपुर में जिला स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट शुरू, अंडर-11 में आयांश गुप्ता ने मारी बाजी