Advertisment

भावलखेड़ा की BDC बैठक में बिजली गुल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास

भावलखेड़ा ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत बैठक के दौरान बिजली गुल हो गई, जिससे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना नाराज हो गए। अधिशासी अभियंता को फोन पर फटकार लगाई और डीएम से संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बिजली आपूर्ति में अनियमितता से जनता में रोष है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । विकास खंड भावलखेड़ा में शनिवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक उस वक्त हंगामेदार हो गई जब कार्यक्रम के बीच अचानक बिजली गुल हो गई। तेज गर्मी और बिजली आपूर्ति बाधित होने पर बैठक में मौजूद विधायक अरविंद सिंह नाराज हो गए और मौके पर ही अधिशासी अभियंता को फोन कर मामले की शिकायत की।

Advertisment

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बिजली कटौती को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जिलाधिकारी को फोन कर कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विकास खंड के कर्मचारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों से ब्लॉक कार्यालय की बिजली आपूर्ति बाधित है। लगातार बिजली आने-जाने की समस्या के चलते न केवल कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम जनता में भी जबरदस्त नाराजगी है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विभागीय शिकायतों के बावजूद न तो कोई स्थायी समाधान किया गया और न ही जिम्मेदार अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बताया कि पूरे क्षेत्र में दिन-रात बिजली की आंख-मिचौली चल रही है। गर्मी के कारण पंखे और कूलर ठप पड़ गए हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर भविष्य में इस तरह की लापरवाही हुई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Advertisment

विधायक अरविंद सिंह, सांसद अरुण सागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा, पूर्व प्रमुख शरद सिंह, रूपराम वर्मा प्रधान समेत अनेक जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

जनराज्य फ्रंट के यूथ फॉर इंडिया अभियान में ADM और यातायात प्रभारी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संदेश

Advertisment

शाहजहांपुर स्टेशन पर सिपाही ने दी आग लगाने की धमकी, वीडियो वायरल, जांच शुरू

शाहजहांपुर पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव: 24 उपनिरीक्षकों के तबादले

Advertisment

Advertisment
Advertisment