Advertisment

शाहजहांपुर में सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी, 199 जोड़े आज बंधेंगे गवाह बनेगा ओसीएफ रामलीला मैदान, मिलेगा एक लाख का सरकारी उपहार

शाहजहांपुर के ओसीएफ रामलीला मैदान में रविवार यानी कल समाज कल्याण विभाग की ओर से 199 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। जिसमें 25 निकाह भी होगे। नगर के अलावा विधानसभा क्षेत्र से भावलखेड़ा के 27 व ददरौल के 10 गांव भी शामिली हैं।

author-image
maharaj singh
ओसीएफ रामलीला मैदान में सजता सामूहिक विवाह मंच

ओसीएफ रामलीला मैदान में सजता सामूहिक विवाह मंच Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर  वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम इस बार बड़े स्तर पर होने जा रहा है। दिनांक 23 नवंबर 2025, रविवार, स्थान ओसीएफ रामलीला मैदान, जहां सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इस समारोह में कुल 199 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे, जिनमें 25 निकाह भी शामिल हैं। इसमें भावलखेड़ा के 27 विवाह, ददरौल क्षेत्र के 10 गांवों के जोड़े भी सम्मिलित होंगे।

लाभार्थी जोड़ों को मिलेगा एक लाख रुपए का पैकेज

सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को कुल एक लाख रुपए का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें से 60 हजार रुपए सीधे कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे। 15 हजार रुपए विवाह आयोजन व्यय पर खर्च होंगे। 25 हजार रुपये की धनराशि से 36 प्रकार के घरेलू प्रयोग के उपहार भेंट किए जाएंगे। 

अधिकारियों की अगुवाई में होगी पूरी व्यवस्था

199 जोड़ों के शुभ विवाह की तैयारियां जोरों पर
199 जोड़ों के शुभ विवाह की तैयारियां जोरों पर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम में सीडीओ डा अपराजिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, एडीओ आलोक शर्मा, नोडल अधिकारी व परियोजना निदेशक अवधेश राम, डीडीओ रिषीपाल सिंह आदि व्यवस्था देख रहे हैं।

Advertisment

दुल्हन और दूल्हे के लिए उपहारों की बड़ी सूची

कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़ी को उपहार दिए जाएंगे। दुल्हन के लिए वस्त्रों के साथ, चांदी की पायल 30 ग्राम, बिछिया 10 ग्राम, चूड़ी दर्जन, सिन्होरा,  कंगन वैनिटी किट, ट्रॉली बैग दूल्हे के लिए शर्ट व पैंट का कपड़ा ब्रांडेड फेटा गमछा आदि उपहार प्रदान  किए जाएंगे। 

घर-गृहस्थी का भी मिलेगा सामान

इसके अलावा डिनर सेट (8 किलो स्टील), कुकर 5 लीटर कड़ाही 5 किग्रा कूल केज 10 लीटर, आयरन प्रेस सीलिंग फैन (1200 एमए), दीवार घड़ी डबल बेड चादर व 2 पिलो कवर दो गद्दे + दो तकिए 2 कंबल (डबल लेयर), 2 मैट्रेस आदि घरेलू सामान प्रदान किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में होटल पर खाना लेने गए युवक पर चाकू से हमला, तमंचा भी ताना

Advertisment

शाहजहांपुर में आधी रात में धधकती आग से गांव में मचा हड़कंप, किसान का घर जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने किया नियंत्रण

शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति

आपत्तिजनक पोस्ट करने पर फिर गिरफ्तार: दोबारा माहौल बिगाडने की कोशिशत पर शाहजहांपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को जेल

Advertisment
Advertisment
Advertisment