/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/group-marriage-2025-11-22-16-30-16.jpeg)
ओसीएफ रामलीला मैदान में सजता सामूहिक विवाह मंच Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
लाभार्थी जोड़ों को मिलेगा एक लाख रुपए का पैकेज
सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को कुल एक लाख रुपए का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें से 60 हजार रुपए सीधे कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे। 15 हजार रुपए विवाह आयोजन व्यय पर खर्च होंगे। 25 हजार रुपये की धनराशि से 36 प्रकार के घरेलू प्रयोग के उपहार भेंट किए जाएंगे।
अधिकारियों की अगुवाई में होगी पूरी व्यवस्था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/group-marriage-2025-11-22-16-31-49.jpeg)
कार्यक्रम में सीडीओ डा अपराजिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा, एडीओ आलोक शर्मा, नोडल अधिकारी व परियोजना निदेशक अवधेश राम, डीडीओ रिषीपाल सिंह आदि व्यवस्था देख रहे हैं।
दुल्हन और दूल्हे के लिए उपहारों की बड़ी सूची
कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़ी को उपहार दिए जाएंगे। दुल्हन के लिए वस्त्रों के साथ, चांदी की पायल 30 ग्राम, बिछिया 10 ग्राम, चूड़ी दर्जन, सिन्होरा, कंगन वैनिटी किट, ट्रॉली बैग दूल्हे के लिए शर्ट व पैंट का कपड़ा ब्रांडेड फेटा गमछा आदि उपहार प्रदान किए जाएंगे।
घर-गृहस्थी का भी मिलेगा सामान
इसके अलावा डिनर सेट (8 किलो स्टील), कुकर 5 लीटर कड़ाही 5 किग्रा कूल केज 10 लीटर, आयरन प्रेस सीलिंग फैन (1200 एमए), दीवार घड़ी डबल बेड चादर व 2 पिलो कवर दो गद्दे + दो तकिए 2 कंबल (डबल लेयर), 2 मैट्रेस आदि घरेलू सामान प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में होटल पर खाना लेने गए युवक पर चाकू से हमला, तमंचा भी ताना
शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)