Advertisment

शाहजहांपुर में मकान में भीषण आग, एक घंटे तक उठती रहीं लपटें जेवर, नकदी, दस्तावेज और घरेलू सामान सहित करीब 30 लाख रुपये का नुकसान

शाहजहांपुर लोधीपुर में एक घर में भीषण आग लगने से करीब 30 लाख रुपये का नुकसान में जेवर, नकदी, दस्तावेज व घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग की वजह बताया जा रहा है।

author-image
maharaj singh
शाहजहांपुर में भीषण आगः जेवर, नकदी समेत 30 लाख का नुकसान

शाहजहांपुर में भीषण आगः जेवर, नकदी समेत 30 लाख का नुकसान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शहर के रोजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में मकान मालकिन कुसुमा के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि करीब एक घंटे तक लपटें उठती रहीं। दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं। इस हादसे में लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

लोधीपुर में हादसा, घर का सारा सामान राख

घटना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर मोहल्ले की है। मकान मालकिन कुसुमा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आग लगने के समय वह किसी काम से बाहर गई थीं। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोसियों ने शोर मचाकर पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।

जेवर, नकदी व दस्तावेज खाक

कुसुमा ने बताया कि आग में उनके और उनकी शादीशुदा बेटियों के जेवर, कीमती कपड़े, नकदी, दहेज का सामान, ई-रिक्शा के कागजात, बैंक पासबुक, बीमा पॉलिसी के कागजात, बैनामे के दस्तावेज सहित लगभग 30 लाख रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों में घर का एक-एक सामान स्वाहा हो गया।

दमकल ने एक घंटे बाद पाया काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

 पुलिस जांच में जुटी

थाना रोजा पुलिस का कहना है कि आग के सही कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में होटल पर खाना लेने गए युवक पर चाकू से हमला, तमंचा भी ताना

शाहजहांपुर में आधी रात में धधकती आग से गांव में मचा हड़कंप, किसान का घर जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने किया नियंत्रण

Advertisment

शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति

आपत्तिजनक पोस्ट करने पर फिर गिरफ्तार: दोबारा माहौल बिगाडने की कोशिशत पर शाहजहांपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को जेल

Advertisment
Advertisment