/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/massive-fire-2025-11-22-17-37-49.jpeg)
शाहजहांपुर में भीषण आगः जेवर, नकदी समेत 30 लाख का नुकसान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शहर के रोजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक घर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना में मकान मालकिन कुसुमा के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि करीब एक घंटे तक लपटें उठती रहीं। दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं। इस हादसे में लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
लोधीपुर में हादसा, घर का सारा सामान राख
घटना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर मोहल्ले की है। मकान मालकिन कुसुमा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि आग लगने के समय वह किसी काम से बाहर गई थीं। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोसियों ने शोर मचाकर पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
जेवर, नकदी व दस्तावेज खाक
कुसुमा ने बताया कि आग में उनके और उनकी शादीशुदा बेटियों के जेवर, कीमती कपड़े, नकदी, दहेज का सामान, ई-रिक्शा के कागजात, बैंक पासबुक, बीमा पॉलिसी के कागजात, बैनामे के दस्तावेज सहित लगभग 30 लाख रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों में घर का एक-एक सामान स्वाहा हो गया।
दमकल ने एक घंटे बाद पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना रोजा पुलिस का कहना है कि आग के सही कारण और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में होटल पर खाना लेने गए युवक पर चाकू से हमला, तमंचा भी ताना
शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)