/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/school-2025-08-08-18-25-51.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालयों को लेकर प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। जनपद के कुल 141 स्कूलों को बेहद खस्ताहाल घोषित करते हुए उन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें पहले चरण में 101 विद्यालयों की रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिनकी स्थिति की पुष्टि के बाद अब 40 और विद्यालयों की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को बीईओ की ओर से सौंपी गई है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/school-2025-08-08-18-25-31.jpg)
जर्जर विद्यालयों की स्थिति को देखते हुए पहले ही मुख्यमंत्री के स्तर से संज्ञान लेते हुए पूरे प्रदेश में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में डीएम ने जिले में एक विशेष जांच समिति का गठन कर विद्यालय भवनों की भौतिक स्थिति की जांच कराई। जांच के बाद पहले चरण में 101 विद्यालयों को पूरी तरह जर्जर घोषित किया गया।
इन स्कूलों को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने की योजना के तहत बीएसए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि अब तक 141 स्कूलों की रिपोर्ट तैयार कर फाइल जिलाधिकारी को भेजी गई है। इन भवनों को गिराने के लिए डीएम की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। बीएसए ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/6102482103766729569-2025-08-08-18-26-21.jpg)
गौरतलब है कि जिले में कुल 885 विद्यालय ऐसे हैं जिन्हें जर्जर भवन की श्रेणी में चिह्नित किया गया था। इन विद्यालयों की पड़ताल यंग भारत न्यूज़ ने भी प्रमुखता से की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद चिन्हित 141 विद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ
शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई
शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग