Advertisment

भूसी के ट्रक में दो क्विंटल 71 किलो गांजा के साथ हिमाचली तस्कर दबोचे, उड़ीसा से लाई गई थी खेप

शाहजहांपुर में मेरठ एसटीएफ ने दो क्विंटल गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी ओडिशा से भूसी के ट्रक में गांजा छिपाकर लाया था और कई राज्यों की सीमाएं पार कर गया। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

author-image
Ambrish Nayak
1111

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर पुलिस एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात सरयू पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने चावल की भूसी के कट्टों के बीच छिपाए गए नौ प्लास्टिक बोरों से दो क्विंटल 71 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया।

ऐसे पकड़ा गया तस्कर

एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण ने बताया कि एसटीएफ प्रभारी मेरठ से मिली सूचना के आधार पर टीम ने सरयू पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान रोकी गई डीसीएम की गहन तलाशी लेने पर 132 पैकेट गांजा मिला। पुलिस ने मौके से वाहन चालक सुभाष सिंह निवासी ग्राम लदौडी, थाना नूरपुर, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम को सीज कर दिया गया।

उड़ीसा से लाई गई थी खेप

पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि यह गांजा उसने उड़ीसा के बृहमपुर निवासी राहुल से खरीदा था। इसमें बरेली निवासी सनम मिश्रा भी सहयोगी है। खेप को सनम मिश्रा के बरेली स्थित रेस्टोरेंट तक पहुंचाना था।

मोटा मुनाफा कमाने की थी योजना

गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वे लोग गांजा 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदते हैं और इसे 3500 से 4000 रुपये प्रति किलो तक बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

आबकारी विभाग ने की छापेमारी, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर दो क्विंटल लहन किया नष्ट

शाहजहांपुर में 2 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, बनारस से करता था सप्लाई

Shahjahanpur News: कच्ची शराब की भट्टियों को आबकारी पुलिस ने नष्ट कराया, लाहन नष्ट किया

Advertisment

Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment