Advertisment

शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना

शाहजहांपुर में राजकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन प्रवेश की गति धीमी है। 5000 से ज्यादा आवेदन आए हैं, जिसमें प्रमुख ट्रेडों में इलेक्ट्रीशियन और फीटर का रुझान ज्यादा है। प्रवेश 8 जुलाई तक होगा, फिर दूसरा चरण जारी होगा।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर आईटीआई कॉलेज

शाहजहांपुर आईटीआई कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राजकीय आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया हाल ही में शुरू की गई, लेकिन मेरिट सूची जारी होने के बावजूद प्रवेश की गति धीमी रही है। विद्यार्थियों का प्रवेश लेने में उतनी जल्दी नहीं दिखाई दे रही है, हालांकि अगले दो दिनों में प्रवेश लेने के लिए भीड़ बढ़ने की संभावना है। जिले में करीब पांच हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था और मेरिट सूची लखनऊ से जारी कर दी गई है। पहले चरण का प्रवेश 8 जुलाई तक समाप्त होना है।

रोजा स्थित आईटीआई में 473 के सापेक्ष 448 सीटें आवंटित की गई हैं, जिनमें से 24 विद्यार्थियों ने शनिवार तक प्रवेश लिया। जलालाबाद आईटीआई में 500 के सापेक्ष 445 सीटें आवंटित की गई हैं, यहां 36 छात्रों ने दाखिला लिया। पुवायां आईटीआई में 396 के सापेक्ष 317 सीटें आवंटित की गई हैं, जिसमें 39 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

आईटीआई में विद्यार्थियों का सबसे ज्यादा रुझान इलेक्ट्रीशियन और फीटर ट्रेड में रहता है। इन दोनों ट्रेडों में 60 और 40 सीटें आवंटित की गई हैं। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग कोर्स में भी छात्राओं की रूचि है, खासकर तहसील स्तर पर चल रहे आईटीआई में। प्रधानाचार्य नगेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण का प्रवेश 8 जुलाई तक होगा, उसके बाद दूसरे चरण की सूची जारी की जाएगी।

यह हैं प्रमुख कोर्स

आठवीं उत्तीर्ण करने वाले प्लंबर, वॉयरमैन, पेंटिंग, हाईस्कूल पास इलेक्ट्रीशियन, एसी, मैकेनिक, कोपा आदि ट्रेड में प्रवेश लेते हैं। इसके अतिरिक्त मेन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, फिटर, आरएसी, मोटर मैकेनिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राफ्टमैन आदि के ट्रेड भी संचालित हैं।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर जिला कारागार में लगा चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 400 बंदियों की जांच कर दी निशुल्क दवाएं

शाहजहांपुर में नाबालिग नर्सिंग छात्रा लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

Advertisment

Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा

Advertisment
Advertisment