Advertisment

Shahjahanpur News :छुट्टा गौवंश की समस्या पर प्रशासन की अनदेखी से जनाक्रोश, 2 जून से होगा बेमियादी सत्याग्रह

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में छुट्टा गौवंश की समस्या को परेशान किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। प्रशासन की लगातार अनदेखी और संवेदनहीन रवैये के विरोध मे भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव "जनसेवक" के नेतृत्व में यह आंदोलन आगामी 2 जून से शुरू किया जाएगा।

author-image
Harsh Yadav
भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव जनसेवक

भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव जनसेवक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के तिलहर क्षेत्र में छुट्टा गौवंश की समस्या को लेकर लंबे समय से परेशान किसानों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। प्रशासन की लगातार अनदेखी और संवेदनहीन रवैये के विरोध में अब किसान बेमियादी सत्याग्रह के लिए मजबूर हो गए हैं। भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव "जनसेवक" के नेतृत्व में यह आंदोलन आगामी 2 जून से शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, किसानों द्वारा दिनांक 25 मार्च, 9 अप्रैल और 28 अप्रैल को क्रमश: एसडीएम तिलहर, जिलाधिकारी शाहजहांपुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। इन ज्ञापनों में क्षेत्र में छुट्टा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुँचाने की गंभीर समस्या को उठाया गया था। किसानों ने चेताया था कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जनसेवक प्रमोद यादव ने बताया कि छुट्टा गौवंश के कारण किसानों की ‘2 जून की रोटी’ खतरे में है। यदि यही स्थिति रही, तो किसानों के पास रोज़गार और जीवनयापन का कोई साधन नहीं बचेगा। उन्होंने कहा, “यह आंदोलन हमारी रोटी की रक्षा का है। प्रशासन अगर अभी भी नहीं जागा, तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व उसी का होगा।”जनता और किसानों में इस मुद्दे को लेकर भारी असंतोष देखा जा रहा है। गाँवों में बैठकों और जनचेतना अभियानों के ज़रिए सत्याग्रह को व्यापक जनसमर्थन मिलने लगा है। आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से होगा, लेकिन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन कोई ठोस समाधान नहीं देता।इस बीच स्थानीय प्रशासन की चुप्पी ने स्थिति को और अधिक गंभीर बना दिया है। अब देखना होगा कि 2 जून से पहले प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करता है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन, एक दंपति को सुलह के बाद किया गया विदा

Shahjahanpur News: 25 मई को शाहजहांपुर में सजेगा कवि सम्मेलन मंच: 'सजल स्वर्णाक्षरा' का होगा भव्य विमोचन व सम्मान समारोह

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

Advertisment
Advertisment