/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/wmhjeqePEaitE69N262W.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
ददरौल क्षेत्र के निवाड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ी में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/gzyAyAnMC7DqovsQitsP.jpg)
यह भी पढ़ें :आर्य महिला महाविद्यालय में रेंजर शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रसेवा और एकता का संदेश
कक्षा अनुसार टॉपर्स की सूची
प्रधानाध्यापिका रूफिया खान ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया—
कक्षा 6: रोली मौर्या (प्रथम), अंशिका मौर्या (द्वितीय), रीना (तृतीय)
कक्षा 7: रोली (प्रथम), शरद (द्वितीय), शांति मौर्या (तृतीय)
कक्षा 8: रोली (प्रथम), दीपू (द्वितीय), नेहा वर्मा (तृतीय)
राजन और रौशनी बने विद्यालय टॉपर्स
विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी और सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों में राजन सिंह (कक्षा 8) और रौशनी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। दोनों को विशेष रूप से ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें :सम्मानित : बचपन स्कूल में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह में ''उत्कृष्टता का उत्सव''
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/UwOZ1jshJXvW5uoxcXuh.jpg)
उपस्थिति पुरस्कार:
विद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष सम्मान दिया गया। छात्र वर्ग से कक्षा आठ के राजन सिंह और छात्रा वर्ग से रौशनी को सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, कक्षा आठ की प्रिया को वर्षभर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए पुरस्कार दिया गया।
समारोह के दौरान प्रधानाध्यापिका ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :अनुभूति 2025 : तक्षशिला पब्लिक स्कूल में नन्हे सितारों का शानदार दीक्षांत समारोह