Advertisment

रैली: नशा मुक्ति प्रचार यात्रा निकालकर नशाबंदी का दिया संदेश

शाहजहांपुर:जय गुरुदेव के सत्संगियों ने महानगर में एक नशा मुक्ति प्रचार अभियान के अंतर्गत रैली निकाली जिसमें नशाबंदी के खिलाफ संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यकर्ताओं ने जय गुरुदेव की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया।

author-image
Anurag Mishra
रैली

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रैली निकालते जय गुरुदेव के अनुयायी Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जय गुरुदेव के अनुयायीओं  ने महानगर में  नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई जिसके माध्यम से समाज के लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए जागरूकता पैदा की गई। रैली के माध्यम से लोगों को नशाबंदी के फायदे की जानकारी दी गई। और नशीली वस्तुओं शराब स्मैक आदि से मुक्त होकर अपने जीवन को सात्विक और समृद्धिशाली बनाने की अपील की गई। 

यह भी पढ़ें

NATIONAL GIRL CHILD DAY: रैली में गूंजे बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे

शाकाहारी ,गौ रक्षक , नशा मुक्ति प्रचार यात्रा 

जय गुरुदेव के कार्यकर्ताओं फतेहपुर चुंगी से गोकर्ण लाल वर्मा की अगुवाई में रैली की शुरुआत की जो की पुत्तू लाल चौराहा से शुरू होकर पक्का पुल केरूगंज चारखम्बा घंटाघर लाल इमली चौराहा शहीद उद्यान बाबा विश्वनाथ मंदिर सदर बाजार जीआईसी होते हुए खिरनी बाग मैदान पर संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें

Delhi Police ने 78वें स्थापना दिवस पर चलाया नशा मुक्ति अभियान, ओलंपिक चैंपियन्स ने दिया संदेश

महाकुंभ को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष आबिद अली का विवादित ऑडियो वायरल

नशीले पदार्थ मानव जीवन के लिए विष के समान

रैली के समापन पर खिरनी बाग मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विशिष्ट अतिथि मांगू लाल दादू ने कहा नशा हमारे मन मस्तिष्क को मलिन कर देता है जिससे हमारे सोचने की शक्ति समाप्त हो जाती है और अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं रहता। जिला प्रभारी रमेश राजपूत ने कहा भारत प्राचीन ऋषि मुनियों की धरा है। शुद्ध सात्विक विचारों का अनुसरण करके हम जीवन को सफल बना सकते हैं। इसलिए बाबा जय गुरुदेव के बताएं मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखें।

Advertisment
रैली
प्रचार में मोटरसाईकिल रैली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विशिष्ट अतिथि एवं शाहजहांपुर जिला प्रभारी डॉ रमेश राजपूत जोन कमेटी के जिम्मेदार- हरीश गंगवार,  अजय पाल गुप्त,मदनपाल शर्मा, जिला कमेटी के जिम्मेदार गोकर्ण लाल वर्मा, महेश सिंह, रामकुमार लाल रामदास डॉक्टर मेवाराम सुमित गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव संजीव सिंह वकील साहब

जिला आईटी सहयोगी कुलदीप कुमार मौर्य एवं सभी तहसील कमेटी के जिम्मेदार ब्लॉक कमेटी के जिम्मेदार सत्संगी भाई बहन सैकड़ो की संख्या में फोर व्हीलर व 318 मोटरसाइकिल पदयात्रा करते हुए गुरु महाराज के मिशन के बारे में बताया। 

यह भी पढ़ें 

Bad condition: सरकारी अस्पतालों में शोपीस बने हेल्थ एटीएम

Advertisment

रैली के दौरान मांगू लाल दादू, डॉ रमेश राजपूत, हरीश गंगवार, अजय पाल गुप्ता, मदन पाल शर्मा ,गोकर्ण लाल वर्मा ,महेश सिंह, राजकुमार ,श्री लाल ,मेवाराम ,सुमित गुप्ता, नीरजश्रीवास्तव, संजीव सिंह, कुलदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment