Advertisment

राणा प्रताप चौक बना याकूबपुर तिराहा, परशुरामपुरी की ओर बढ़ा jalalabad

शाहजहांपुर के याकूबपुर तिराहा को अब "राणा प्रताप चौक" के नाम से जाना जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश के बाद वहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। वहीं, जलालाबाद कस्बे का नाम "परशुरामपुरी" करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

author-image
Ambrish Nayak
राणा प्रताप चौक

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

जनपद के याकूबपुर तिराहा को अब आधिकारिक रूप से "राणा प्रताप चौक" के नाम से जाना जाएगा। यह ऐतिहासिक निर्णय शनिवार  को जिलाधिकारी शाहजहांपुर द्वारा लिया गया, जब राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी के कार्यकर्ताओं ने सर्व समाज के साथ मिलकर तिराहे का नाम परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पिछले नौ महीनों से स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह मांग लगातार की जा रही थी। कार्यकर्ताओं का कहना था कि राणा प्रताप जैसे वीर पुरुष के नाम पर तिराहे का नामकरण न केवल ऐतिहासिक महापुरुषों को सम्मान देने की दिशा में एक कदम होगा, बल्कि इससे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:सीएचसी jalalabad में बड़ा खुलासा , DM के निरीक्षण में मिली अनियमितताएं, वरिष्ठ सहायक निलंबित

Advertisment

जिलाधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त करने के तुरंत बाद निर्णय लेते हुए तिराहे का नाम "राणा प्रताप चौक" करने की स्वीकृति प्रदान कर दी और आदेश भी जारी कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही वहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और मजबूत होगी।

स्थानीय दुकानदारों से अपील:

स्थानीय दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अब अपने पते में "राणा प्रताप चौक" का प्रयोग करें, ताकि यह नाम आम जनमानस में स्थापित हो सके। साथ ही, जलालाबाद कस्बे का नाम "परशुरामपुरी" किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जलालाबाद को निर्देशित किया है कि वे तत्काल प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे आगे की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

Advertisment

इस निर्णय से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे अपनी सांस्कृतिक अस्मिता की विजय बताया और कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्पद और गौरवपूर्ण घटना है। अब याकूबपुर तिराहा गर्व से "राणा प्रताप चौक" कहलाएगा और जलालाबाद को "परशुरामपुरी" बनाए जाने के लिए भी जनसहयोग जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur DM ने गेहूं खरीद प्रक्रिया की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों दिए कड़े निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें:जब खेत बना classroom और ADM बने शिक्षक – गन्ना बुवाई की दी सीख

Advertisment
Advertisment