/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/ss-colleg-2025-07-27-12-23-36.png)
एसएस कॉलेज के लद्दाख-जम्मू और कश्मीर अध्ययन केंद्र आयोजित प्रतियोगिता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्वामी शुक्रदेवानंद कॉलेज में एक विचार गोष्ठी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गोष्ठी और प्रतियोगिता का संयोजन अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ. आलोक सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों के बीच कारगिल युद्ध से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना था। प्रतियोगिता में रश्मि मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं हर्ष गुप्ता द्वितीय और विमलेश तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके आजाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों ने दुर्गम परिस्थितियों में अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और इसमें 500 से अधिक भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख ईशपाल सिंह ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए दुश्मनों पर विजय प्राप्त की। उनका त्याग और बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल कारगिल युद्ध की स्मृति को ताजा करना था, बल्कि नई पीढ़ी को उसकी ऐतिहासिक महत्ता और सैनिकों के शौर्य से परिचित कराना भी था।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम