/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/CT4P5C83Bx1rDPhpzZVh.jpg)
राष्ट्रीय बजरंग दल ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की उसके बाद जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार रोहित कटियार को दिया। ज्ञापन में उन्होंने भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जलालाबाद का नाम बदलकर लिखित रूप में परशुरामपुरी घोषित कराए जाने की मांग की है। नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर उन्होंने अवगत कराया कि जलालाबाद भगवान परशुराम जी की जन्म स्थली है
जो शास्त्रों के आधार पर भी सिद्ध होता है।ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर यह मॉग करता है कि सर्वसमाज की आस्था का सम्मान करते हुए पूर्ववत नाम जलालाबाद को बदलकर लिखित रूप में परशुरामपुरी घोषित किए जाने की कृपा करे। वही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया की नगर पालिका परिषद जलालाबाद प्रशासन द्वारा परशुरामपुरी घोषित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया जा चुका है. परंतु उसके आगे की प्रक्रिया पता नहीं चल रही है। इस अवसर पर सुमित गुप्ता, हरिओम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, अमितेश कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रताप, विपिन मैथील, नवीन गुप्ता, प्रशांत तिवारी, रविंद्र सागर व विनोद चंद शर्मा एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
सुपरस्टार Rajinikanth को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो, बताया 'सुपर', निर्देशक गदगद