Advertisment

Shahjahanpur News: All Saints School में हर्षोल्लास से मनाया गया Red Day

शाहजहांपुर। भारद्वाजी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में शुक्रवार को 'रेड डे' का रंगारंग आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों को लाल रंग के महत्व को समझाकर की गई।

author-image
Harsh Yadav
ऑल सेंट्स स्कूल में से मनाया गया रेड डे

ऑल सेंट्स स्कूल में से मनाया गया रेड डे Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद मेभारद्वाजी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में शुक्रवार को 'रेड डे' का रंगारंग आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य साक्षी रस्तोगी द्वारा बच्चों को लाल रंग के महत्व को समझाकर की गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि लाल रंग ऊर्जा, जोश और प्रेम का प्रतीक होता है।इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा एक तक के बच्चों ने सेब, गाजर, टमाटर और स्ट्रॉबेरी जैसी लाल रंग की चीज़ों की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने हाथों से स्ट्रॉबेरी, सेब आदि के सुंदर क्राफ्ट बनाए और उन्हें अपनी पुस्तकों में चिपकाया। यह गतिविधि बच्चों में रचनात्मकता और रंगों की पहचान बढ़ाने की दृष्टि से कराई गई।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब में ज़हर पिलाने का आरोप

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News: नगर निगम मे चला विशेष अभियान, हटाए गए अवैध होर्डिंग और बैनर

कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था। लाल रंग के गुब्बारे, दिल के आकार में कटे हुए कागज़ और लाल पर्दों से पूरे एक्टिविटी कक्ष को आकर्षक रूप दिया गया। बच्चों ने इस सजावट को देख कर बहुत आनंद व्यक्त किया और उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।इसके पश्चात बच्चों को लाल रंग से संबंधित कई शैक्षणिक खेलों और गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया गया। अंत में सभी बच्चों को जूस और ताजे लाल रंग के फल जैसे सेब, तरबूज आदि वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिकाओं रूबी, दीपिका और फरीन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर तस्कीन शगुफ्ता, शिक्षिकाएं अल्फिया, ज़ोया, शगुफ्ता, रूबी, फरीन और दीपिका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। रेड डे ने बच्चों के लिए न सिर्फ रंगों की जानकारी दी, बल्कि उन्हें सीखने का आनंद भी प्रदान किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: आतंकी हमले के खिलाफ बजरंग सेना ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : समुदाय और विद्यालय के सहयोग से सफल रहा पंचायत स्तरीय शैक्षिक आयोजन

Advertisment
Advertisment