/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/KjgztngEPYiw3wp2y9cg.jpg)
ऑल सेंट्स स्कूल में से मनाया गया रेड डे Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद मेभारद्वाजी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में शुक्रवार को 'रेड डे' का रंगारंग आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य साक्षी रस्तोगी द्वारा बच्चों को लाल रंग के महत्व को समझाकर की गई। उन्होंने बच्चों को बताया कि लाल रंग ऊर्जा, जोश और प्रेम का प्रतीक होता है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शराब में ज़हर पिलाने का आरोप
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News: नगर निगम मे चला विशेष अभियान, हटाए गए अवैध होर्डिंग और बैनर
कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से सजाया गया था। लाल रंग के गुब्बारे, दिल के आकार में कटे हुए कागज़ और लाल पर्दों से पूरे एक्टिविटी कक्ष को आकर्षक रूप दिया गया। बच्चों ने इस सजावट को देख कर बहुत आनंद व्यक्त किया और उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : समुदाय और विद्यालय के सहयोग से सफल रहा पंचायत स्तरीय शैक्षिक आयोजन