Advertisment

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से रास्ता बंद, ग्रामीणों को भारी परेशानी- बीडीओ और PWD को मिला मरम्मत का आदेश

तिलहर-निगोही मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण के चलते रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से ग्रामीणों, किसानों और स्कूली बच्चों को हो रही भारी दिक्कत। BKU (टिकैत) ने SDM को ज्ञापन सौंपा, वैकल्पिक मार्ग और मरम्मत की मांग की। PWD को सुधार कार्य के निर्देश।

author-image
Harsh Yadav
6325474641111532527

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने उठाई वैकल्पिक मार्ग की मांग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तिलहर-निगोही मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बन रहे ओवरब्रिज ने ग्रामीणों और आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। निर्माण कार्य के चलते प्रशासन द्वारा दोनों ओर के रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी तिलहर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। संगठन की मांग है कि जब तक ओवरब्रिज का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक रेलवे क्रॉसिंग संख्या 335 को अस्थायी रूप से खोला जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।

स्कूली बच्चों और किसानों की बढ़ी परेशानी

ज्ञापन में बताया गया कि तिलहर गुलचंपा, डभौरा और बरखेड़ा हवेली के ग्रामीण, विशेषकर छोटे स्कूली बच्चों को स्कूल और ट्यूशन के लिए दिन में तीन बार आना-जाना पड़ता है। रास्ता बंद होने से उन्हें कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। किसान भी अपने खेतों तक पहुंचने में असमर्थ हैं।संगठन ने गुलचंपा रेलवे क्रॉसिंग से बरखेड़ा हवेली और डभौरा को जोड़ने वाले कच्चे मार्गों की तत्काल मरम्मत कराए जाने की भी मांग की है। किसानों ने बताया कि यह मांग पहले भी कई बार प्रशासन से की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

SDM ने दिए कार्य के निर्देश

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी तिलहर ने मौके पर ही PWD विभाग के एक्सईएन से फोन पर वार्ता कर गुलचंपा मार्ग पर मिट्टी और भट्ठे की राबिश डलवाने का निर्देश दिया। साथ ही वीडीओ तिलहर को भी मार्ग को दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं किया गया, तो संगठन एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को आमजन की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल

Advertisment

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment
Advertisment