/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/8082c042-2025-08-05-16-42-01.webp)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में मंगलवार को हुई कुछ घंटों की बारिश ने 26 लाख की लागत से बनी सड़क की पोल खोल दी। मीरवैश्यपुर से खुटरिया तक बने करीब 1.9 किलोमीटर लंबे मार्ग का एक हिस्सा धंस गया। यह वही मार्ग है जिसका लोकार्पण बीते 14 जुलाई को किया गया था। अब निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
बारिश के बाद सड़क के बीचों-बीच गड्ढा हो गया, जिससे अंदर की मिट्टी नजर आने लगी। यह मार्ग मंडी विभाग की ओर से बनवाया गया था और निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकार्पण का बोर्ड भी लगाया गया था। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा किए तो मामला गरमा गया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर आशंका जताई गई थी जो अब सच साबित हो गई है।
JE बोले - पाइप में कमी रही होगी
मंडी विभाग के अवर अभियंता भारत अग्रवाल ने बताया कि जहां सड़क धंसी है वह स्थान पानी की निकासी वाला है। निर्माण के दौरान पाइप डाले गए थे, लेकिन लगता है कि पाइप में कोई कमी रह गई होगी। बारिश रुकते ही नए पाइप डलवाकर मरम्मत कराई जाएगी।
स्थानीय प्रधान ने भी धंसी हुई सड़क की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी मांग उठाई है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें:
Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु