/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/image_search_1736509417227-2025-08-05-15-57-08.webp)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। पंजाबी कॉलोनी निवासी दंत चिकित्सक डॉ. कीर्ति शर्मा ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पति आलोक पांडे सास प्रेम बालिका पांडे और ननद शुभ्रा पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. कीर्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर 2022 को आलोक पांडे से कोर्ट मैरिज की थी। कुछ महीनों तक सब सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद उनके ससुरालीजन मायके से रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने इनकार किया, तो उनके साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरू हो गई।
डॉ. कीर्ति ने कहा कि समाज में बदनामी के डर से वह काफी समय तक चुप रहीं लेकिन अब हालात असहनीय हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ससुराल वालों के व्यवहार से उन्हें डर और घबराहट होने लगी है। वहीं इस मामले में पति आलोक पांडे ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब झूठा आरोप है और सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढें:
Shahjahanpur News: कॉमर्स डे पर डिजिटल एजुकेशन पर आधारित पुस्तक का विमोचन
Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान
मौसम : सात अगस्त तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी... आज भी होगी बारिश
रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण
रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा