Advertisment

Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान

बारिश होने की वजह से बिजली की लाइनों पर फॉल्ट की झड़ी लग गई है। कई फीडरों की लाइन टू फेज होने व 33 केवीए लाइनों के ट्रिप होने से आपूर्ति घंटों बाधित रही। उपभोक्ताओं की शिकायतों के बावजूद कई स्थानों पर समाधान में देरी हुई।

author-image
Ambrish Nayak
26_07_2025-power_cut_news_23995045

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । रविवार रात हुई बारिश और तेज हवाओं ने जिले भर की बिजली व्यवस्था पर असर डाला। एक के बाद एक फॉल्ट की वजह से कई उपकेंद्रों की लाइनें ट्रिप कर गईं, जिससे हजारों घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रातभर उपभोक्ता परेशान होते रहे लेकिन कहीं समाधान नहीं मिला तो कहीं देरी से राहत मिली।

करीब रात दस बजे अब्दुल्लागंज उपकेंद्र के तहत केरूगंज फीडर की लाइन टू फेज हो गई, जिससे आपूर्ति ठप हो गई। एसएसओ ने सप्लाई चालू करने की कोशिश की, परंतु सफलता नहीं मिली। उपभोक्ताओं ने जेई को कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। बाद में एसडीओ के निर्देश पर गश्ती टीम भेजी गई। फॉल्ट नहीं मिलने पर डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति को दूसरे फीडर से जोड़कर बहाल किया गया। तब तक करीब तीन हजार घर अंधेरे में डूबे रहे।

सोमवार सुबह सवा दस बजे 220 केवीए पैना ट्रांसमिशन से जुड़ी 33 केवीए लाइन फेल हो गई। पांच मिनट के भीतर आपूर्ति सामान्य कर दी गई। वहीं निगोही रोड उपकेंद्र पर बंच लाइन डालने का कार्य होने के चलते पुलिस लाइन फीडर की सप्लाई बाधित रही। तेज हवा की वजह से पुवायां स्थित सुहेली उपकेंद्र की लाइन भी फॉल्ट की चपेट में आ गई। वहां लगभग छह घंटे तक बिजली नहीं आई। इसी तरह जलालाबाद के हारगुरैया गांव में बिजली गुल होने पर नाराज ग्रामीणों ने उपकेंद्र पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग की ओर से समय रहते सूचना दी जानी चाहिए ताकि लोग वैकल्पिक इंतजाम कर सकें। बिना पूर्व सूचना के बिजली जाने से सबसे अधिक दिक्कत बच्चों मरीजों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ी।

यह भी पढें:

Shahjahanpur News: कॉमर्स डे पर डिजिटल एजुकेशन पर आधारित पुस्तक का विमोचन

मौसम : सात अगस्त तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी... आज भी होगी बारिश

Advertisment

रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा

Advertisment
Advertisment