Advertisment

कर्ज और दबाव के बोझ तले दबकर टूटे गौरव, बेटे को जहर पिलाकर पत्नी संग उठाया खौफनाक कदम

शाहजहांपुर में एक कारोबारी ने बच्चे को जहर देकर अपनी पत्नी संग खुद फांसी लगा ली। रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा इंक्लेव कॉलोनी में हुई इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने सुबह पुलिस को दी। दंपति ने 35 पेज का सुसाइड नाेट.....

author-image
Ambrish Nayak
6158768775462242081

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र की दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाले गौरव और उनकी पत्नी पर लंबे समय से आर्थिक दबाव था। हरियाणा हैंडलूम के व्यवसाय में नुकसान और सूदखोरों की लगातार धमकियों ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया।

प्रतिमाह एक लाख रुपये किस्त चुका रहे थे गौरव 

दो साल पहले लिए गए 50 लाख के कर्ज की सब्सिडी न मिलने से परेशान हैंडलूम व्यापारी गौरव  ग्रोवर ने पत्नी शिवांगी व बेटे के साथ जान दे दी। दंपती ने पहले चार वर्ष के बेटे फतेह को जहरीला पदार्थ पिलाया। उसके बाद दोनों ने खुद फंदे पर लटक गए। सुबह जब दूसरी मंजिल पर हलचल नहीं हुई तो घर के नीचे हिस्से में रह रही मां सीमा ऊपर गईं । तब फंदे पर लटकते शव को देखा। रोजा की दुर्गा इंक्लेव कालोनी निवासी गौरव ग्रोवर की हरियाणा हैंडलूम नाम से दुकान थी। जिसमें वह अपने भाई रोहित के साथ व्यापार करते थे। व्यापार में नुकसान होने के कारण उन्होंने दो वर्ष पूर्व कॉलोनी में ही रहने वाली सास संध्या के नाम पर 50 लाख का लोन लिया था, जिसकी प्रतिमाह एक लाख रुपये किस्त जा रही थी। स्वजन के मुताबिक इस लोन पर सब्सिडी भी मिलनी थी, जिसके लिए वह लगातार उद्योग केंद्र के चक्कर काट रहे थे, इससे परेशान होकर गौरव ने बुधवार रात किसी समय बेटे फतेह को चूहा मार जहरीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद गौरव व उनकी पत्नी शिवांगी ने फंदे पर लटककर जान दे दी सुबह जब कोई हलचल नहीं हुई तो नीचे की मंजिल पर रह रहीं उनकी गौरव की मां बहू को आवाज देती हुईं ऊपर कमरे में पहुंचीं जहां शव लटका देखा तो होश उड गए। 

मां के नाम मोबाइल में मिला आखिरी संदेश

घटना स्थल से बरामद मोबाइल में सुसाइड नोट पाया गया। जो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषा में दंपती ने अपने कर्ज, सूदखोरों की धमकियों और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने का निर्णय लिखा था।स्वजन के मुताबिक शिवांगी ने 35 पन्नों का सुसाइड नोट भेजा था। इसमें आर्थिक परेशानी और कर्ज की बात कही है। मकान और गाड़ी का कर्ज बताया गया है। ये भी लिखा है कि मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं। अब आप लोग आराम से रहिएगा।

यह भी पढ़ें:

करोड़ों के कर्ज से परेशान दंपती ने मासूम को जहर देकर फंदे से लटक कर दी जान, मोबाइल में मिला सुसाइड नोट

ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, स्वजन बोले- आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

नवादा अपहरण-हत्या कांड का खुलासा: 14 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुंदरम की हत्या, 5 आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment