/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/6156880055003892039-2025-08-26-16-42-52.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। ऑनलाइन ठगी का शिकार होकर तनाव झेल रहे युवक ने आखिरकार अपनी जान दे दी। सोमवार दोपहर उसका शव मीरानपुर कटरा-तिलहर रेलवे स्टेशन के बीच मरेना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। परिवार का कहना है कि ऑनलाइन ठगी में 85 हजार रुपये गवांने के बाद युवक मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
जानकारी के मुताबिक जलालाबाद थाना क्षेत्र निवासी महेश पाल सोमवार सुबह बिना बताए घर से निकला था। दोपहर में जम्मूतवी एक्सप्रेस के चालक ने अप लाइन पर शव देखकर कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता ने बताया कुछ दिन पहले खाते से निकले थे 85 हजार रुपये
मृतक के पिता नेत्रपाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले महेश के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए 85 हजार रुपये निकल गए थे। इस घटना के बाद से ही वह अवसाद में रहने लगा था। परिवार ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह तनाव से बाहर नहीं निकल पाया।
पुलिस जांच में जुटी
कटरा पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। साथ ही पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
Accident: डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक व छात्र की मौत, तीसरा युवक गंभीर