/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/b7lfZCV1Rp6kj4PmJ0o2.jpeg)
दो मोबाइल चोर गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस को सोमवार सुबह बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गदियाना ईदगाह के पीछे से सुबह करीब 10 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमित उर्फ पेपे पुत्र रामपाल, निवासी मोहल्ला दिलाजाक, थाना सदर बाजार तथा अर्जुन पुत्र महेश चंद्र सक्सेना, निवासी मोहल्ला गदियाना, थाना सदर बाजार के रूप में हुई है। पुलिस ने अमित के पास से 4 और अर्जुन के पास से 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और भीड़भाड़ वाले बाजारों में लोगों की जेब काटकर मोबाइल फोन चुरा लेते थे और फिर उन्हें गांवों में सस्ते दामों पर बेच देते थे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 345/2025, धारा 317(5), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अमित उर्फ पेपे के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अर्जुन का यह पहला आपराधिक मामला है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार एवं मनीष कुमार शामिल रहे। स्थानीय जनता और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद