/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/img-20250705-wa0035-2025-07-05-19-19-40.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। तहसील कलान में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कडे तेवर अपनाए। उन्होेंने पावर कारपोरेशन के अवर अभियंता तथा पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ निलंबन कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सख्त लहजे में कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, लापरवाही व उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनपद की सबसे दूरस्थ तहसील कलान में आयोजित समाधान दिवस में कुल 107 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें विद्युत विभाग की 4, राजस्व विभाग की 44, पुलिस विभाग की 18, विकास विभाग की 14, आपूर्ति विभाग की 12, राजस्व/पुलिस की 5 व अन्य 10 शिकायतें शामिल थीं। इनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
अभद्रता पर जेई पर गिरी गाज
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा अभद्रता करने से संबंधित वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पूर्ति निरीक्षक पर कार्यालय में अनधिकृत व्यक्ति से कार्य कराने की शिकायत पर भी निलंबन के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा जो जनसेवा में लापरवाही बरतते हैं या जनता से दुर्व्यवहार करते हैं।
रैली को हरी झंडी, किया वृक्षारोपण
समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील परिसर से स्कूल चलो अभियान (द्वितीय चरण) व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागीय समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से मिले। यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल समाधान कराया जाए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी अभिषेक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
अब Neem Corridor के नाम से जाना जाएगा ककरा, मंत्री सुरेश खन्ना ने की पर्यावरणीय पहल
शाहजहांपुर पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव: 24 उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर स्टेशन पर सिपाही ने दी आग लगाने की धमकी, वीडियो वायरल, जांच शुरू