Advertisment

Event लीड कॉन्वेंट में संकल्प प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन

लीड कांवेंट स्कूल में शनिवार को संकल्प भारत शोध न्यास की ओर से संकल्प प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सस्थापक डा स्वप्निल यादव ने संबंधित विषय की जानकारी दी। प्रधानाचार्य तराना जमाल ने कहा कि कम उम्र में सीखना आसार होता है।

author-image
Dr. Swapanil Yadav
IMG-20250913-WA0022

लीड कॉन्वेंट में संकल्प प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित Photograph: (संवाददाता)

शाहजहांपुर, वाइबीएन संवाददाता। संकल्प भारत शोध न्यास की ओर से शनिवार को लीड कॉन्वेंट स्कूल में 'संकल्प प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सम्मान के लिए प्रतिभाओं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 

IMG-20250913-WA0025
संकल्प प्रतिभा शोध न्यास Photograph: (संवाददाता)

कम उम्र में सीखना सहज व आसान 

प्रधानाचार्या तराना जमाल ने कहा कि बच्चों में जिज्ञासा बहुत ज्यादा होती है। उनकी जिज्ञासा को शांत किया जाना बहुत जरूरी है जिससे वह अधिक से अधिक चीजों को सीखें। जितनी कम उम्र से वह अधिक से अधिक विषयों के बारे में जानना शुरू करेंगे उनकी रुचि उतनी ज्यादा बढ़ेगी।

संकल्प के संस्थापक डॉ. स्वप्निल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हम छात्र छात्राओं से सामान्य अध्ययन के विषयों जैसे इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति के सामान्य सवाल ही पूछते हैं जिससे बच्चे अपने समाज के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें।

Advertisment

प्रतियोगिता के संयोजक अनुराग यादव ने बताया कि बच्चों में नए विषयों को जानने की उत्सुकता बहुत होती है जो प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिलती है। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में न्यास के सदस्य समर यादव, जाहिद आलम, शिक्षक दीपक दीक्षित और तरन्नुम आज़मी का सहयोग रहा ।

यह भी पढें

संकल्प भारत शोध न्यास देगा निःशुल्क NEET और JEE कोचिंग, मेधावी छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर

Shahjahanpur News: जानिए कैसे..युवाओं को शिक्षा, शोध और साहित्य में मंच देगी संकल्प भारत शोध न्यास

Advertisment

CM Dashboard Ranking: विकास व राजस्व रैकिंग में शाहजहांपुर शीर्ष पर, महराजगंज को दूसरा व सोनभद्र को तीसरा स्थान

हिन्दी सप्ताह पर छात्राओं ने दिखाई रचनात्मकता, पोस्टर प्रतियोगिता में अल्पना प्रथम अपर्णा रही द्वितीय विजेता

Advertisment
Advertisment