/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/img-20250913-wa0022-2025-09-13-22-08-55.jpg)
लीड कॉन्वेंट में संकल्प प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित Photograph: (संवाददाता)
शाहजहांपुर, वाइबीएन संवाददाता। संकल्प भारत शोध न्यास की ओर से शनिवार को लीड कॉन्वेंट स्कूल में 'संकल्प प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सम्मान के लिए प्रतिभाओं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/img-20250913-wa0025-2025-09-13-22-27-06.jpg)
कम उम्र में सीखना सहज व आसान
प्रधानाचार्या तराना जमाल ने कहा कि बच्चों में जिज्ञासा बहुत ज्यादा होती है। उनकी जिज्ञासा को शांत किया जाना बहुत जरूरी है जिससे वह अधिक से अधिक चीजों को सीखें। जितनी कम उम्र से वह अधिक से अधिक विषयों के बारे में जानना शुरू करेंगे उनकी रुचि उतनी ज्यादा बढ़ेगी।
संकल्प के संस्थापक डॉ. स्वप्निल यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हम छात्र छात्राओं से सामान्य अध्ययन के विषयों जैसे इतिहास, भूगोल, विज्ञान, राजनीति के सामान्य सवाल ही पूछते हैं जिससे बच्चे अपने समाज के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानें।
प्रतियोगिता के संयोजक अनुराग यादव ने बताया कि बच्चों में नए विषयों को जानने की उत्सुकता बहुत होती है जो प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिलती है। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में न्यास के सदस्य समर यादव, जाहिद आलम, शिक्षक दीपक दीक्षित और तरन्नुम आज़मी का सहयोग रहा ।
यह भी पढें
संकल्प भारत शोध न्यास देगा निःशुल्क NEET और JEE कोचिंग, मेधावी छात्रों को मिलेगा सुनहरा अवसर
Shahjahanpur News: जानिए कैसे..युवाओं को शिक्षा, शोध और साहित्य में मंच देगी संकल्प भारत शोध न्यास