/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/vDcs0L3FAmdGvfYQ2dXc.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
लखनऊ राजधानी के होटल Holiday inn में अवॉर्ड एवं फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें देशभर की प्रतिभाओं को मंच दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राहुल गुप्ता मौजूद रहे। वहीं बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियां डेज़ी शाह, स्नेहा उल्लाल, निहारिका रायजादा और संजना मिश्रा ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/jw6IkdNFISuSbJbcaSkU.jpg)
इस कार्यक्रम में मिरची एफएम की एंकरिंग टीम आरजे राहुल प्रीत्ति और आलोक ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के आयोजक सौम्या साहू और स्पेशल अपियरेंस मैनेजिंग हेड अंश द्वारा संपूर्ण आयोजन को भव्य रूप दिया गया।अवार्ड समारोह में निर्माता, निर्देशक, विधायक, जिला अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रहीं। कार्यक्रम में फैशन शो और बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस विशेष अवसर पर संस्कृति गुप्ता को 'The Kids Rising Star Award' से सम्मानित किया गया। जिसे स्वयं अभिनेत्री डेज़ी शाह ने उनके हाथों सौंपा। यह पल न सिर्फ संस्कृति बल्कि उनके परिवार के लिए भी गौरवपूर्ण रहा।
संस्कृति की माता ने कहा मैं ईश्वर की आभारी हूं कि मेरी बेटी को इतने बड़े मंच पर भाग लेने और खुद को साबित करने का अवसर मिला। सेलिब्रिटीज, मंत्री, जज और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का सौभाग्य भी मिला। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा और आत्मविश्वास को जिस तरह मंच मिला, वह सराहनीय रहा। 'द किड्स राइजिंग स्टार अवार्ड' मिलने के बाद संस्कृति गुप्ता की खुशी और आत्मविश्वास दोनों ही देखते ही बनते थे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: यूथ थियेटर ने ‘कहानी’ से जीते 9 पुरस्कार, शादान खान को मिला Best Writer Award
रमेश भइया ने मौन साधना के 160 दिनों के बराबर 160 बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण
गांव में क्रूरता का शिकार बना मासूम कुत्ता, इलाज के दौरान रहस्यमय हालात में हुआ लापता
Shahjahanpur News: ईद पर अवशेष उठाने से सफाई कर्मियों का इनकार, हड़ताल की चेतावनी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us