Advertisment

Shahjahanpur News: यूथ थियेटर ने ‘कहानी’ से जीते 9 पुरस्कार, शादान खान को मिला Best Writer Award

झारखंड गिरिडीह में आयोजित द रंग राजन मेमोरियल महोत्सव में शाहजहांपुर की यूथ थियेटर संस्था ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 9 पुरस्कार अपने नाम किए। आठ राज्यों की 14 टीमों के बीच 'कहानी' नाटक को द्वितीय स्थान मिला और शादान खान को बेस्ट राइटर घोषित किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर की नाट्य संस्था यूथ थियेटर ने गिरिडीह (झारखंड) में आयोजित "द रंग राजन मेमोरियल नाट्य महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पुरस्कार अपने नाम किए। इस राष्ट्रीय स्तर के महोत्सव में आठ राज्यों की 14 प्रतिष्ठित टीमों ने भाग लिया।

यूथ थियेटर द्वारा मंचित नाटक 'कहानी' को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया, जबकि कोलकाता की टीम के नाटक आंधार माखा सोकाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं ओडिशा की पंचतत्व संस्था के नाटक अंधेरी गली में एक रात को तृतीय स्थान मिला।

शादान खान बने चमकता सितारा

यूथ थियेटर के निर्देशक व लेखक शादान खान को इस महोत्सव में बेस्ट राइटर का प्रथम पुरस्कार मिला जबकि बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में उन्हें तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में भी पुरस्कार प्राप्त किया।

टीम के अन्य कलाकारों की भी रही सराहना

मंच सज्जा में शाकिर हुसैन को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं अभिनेत्री निहारिका सिंह को चरित्र अभनेत्री (द्वितीय) तथा बेस्ट कॉस्ट्यूम व मेकअप में तृतीय स्थान मिला।अभिनेता अभिषेक शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में तृतीय स्थान और सुमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता (तृतीय) घोषित किया गया।

Advertisment

शाहजहांपुर की युवा कला को मिली राष्ट्रीय पहचान

टीम के लौटने पर निर्देशक शादान खान ने बताया कि यह उपलब्धि शाहजहांपुर के युवाओं की कला के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यूथ थियेटर आने वाले समय में और भी बेहतर प्रस्तुतियों के साथ देशभर में शाहजहांपुर का नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें:

रमेश भइया ने मौन साधना के 160 दिनों के बराबर 160 बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण

ईद की खुशियों से पहले मातम में बदला सफर, ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत, चार घायल

Advertisment

छीतेपुर गांव पहुंचे वैज्ञानिक दंपत्ति, कन्या कौशल शिविर के लिए की बेटियों से चर्चा

गांव में क्रूरता का शिकार बना मासूम कुत्ता, इलाज के दौरान रहस्यमय हालात में हुआ लापता

Advertisment
Advertisment