/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/bsa-office_637a79ae7314e9c40340ef2ad919466c-2025-07-02-11-23-17.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सत्र परीक्षा सोमवार 18 अगस्त से शुरू होगी। इस बार परीक्षा में प्रश्नपत्र नहीं छपवाए गए हैं। पाठ्यक्रम का विभाजन करने के बाद प्रश्नों को प्रत्येक विद्यालय में ब्लैकबोर्ड पर लिखा जाएगा। बीएसए दिव्या गुप्ता ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को शुचितापूर्ण और पारदर्शी माहौल में परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के करीब 2700 विद्यालयों में सत्र परीक्षा 18 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
प्रश्नपत्र नहीं, ब्लैकबोर्ड पर लिखे जाएंगे सवाल
18 अगस्त को प्रथम पाली सुबह 8:30 से 10:30 बजे कक्षा एक से पांच तक मौखिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा छह से आठ तक बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प, खेल, शारीरिक शिक्षा और स्काउट-गाइड की परीक्षा कराई जाएगी।
19 अगस्त को पहली पाली में हिंदी और विज्ञान, जबकि दूसरी पाली में संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी।
22 अगस्त को परीक्षा का समापन होगा।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों नगर व ग्रामीण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा समय सारिणी के अनुसार ही हो तथा किसी भी विद्यालय में गड़बड़ी न हो।
यह भी पढ़ें:-
जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुए गांव नगर, नंद के आंनद भयो जय कन्हैया लाल की जयघोष से गूंज उठी दशो दिशाएं
Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी