Advertisment

Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी

शाहजहांपुर में बीए और बीएससी में इस बार प्रवेश के लिए छात्रों का रुझान घटा है। ज्यादातर सीटें खाली रह गईं, जबकि बीबीए, बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीटें पहले ही भर चुकी हैं। विश्वविद्यालय ने अब 25 अगस्त तक पंजीकरण और प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है।

author-image
Ambrish Nayak
6111526209675446125 (1)

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। इंटरमीडियट के बाद परंपरागत बीए-बीएससी को लेकर छात्रों का रुझान घटा है। ज्यादातर सीटें खाली हैं, जबकि बीबीए, बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मेरिट जारी होते ही प्रवेश पूरे हो गए। विश्वविद्यालय ने अब पंजीकरण और प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 25 अगस्त कर दी है।

जीएफ कॉलेज में आधी से कम सीटें भरीं

प्राचार्य डॉ. मोहसिन हसन खां ने बताया कि बीए की 2000 सीटों में केवल 1100 प्रवेश हुए हैं। बीएससी बायो की 640 सीटों में 585 और बीएससी गणित की 640 सीटों में मात्र 130 ही प्रवेश हो पाए हैं। इसके विपरीत बीबीए, बीसीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सभी सीटें पहले ही भर चुकी हैं। उनका कहना है कि बीएससी के बाद सिविल सर्विस व शिक्षण के विकल्प मिलते हैं, लेकिन व्यावसायिक कोर्स से निजी कंपनियों में जल्दी अवसर मिलने के कारण छात्र इन्हें चुन रहे हैं।

एसएस कॉलेज में भी स्थिति समान

प्राचार्य डॉ. आर.के. आजाद के अनुसार बीए की 1320 सीटों में 1100 प्रवेश हो चुके हैं। एडेड कोर्स की सभी सीटें फुल हैं, जबकि सेल्फ फाइनेंस में कुछ सीटें खाली हैं। बीएससी पीसीएम में 320 में से 150 सीटों पर ही प्रवेश हो पाए हैं।

20 से 25 अगस्त तक मिलेगा प्रवेश का मौका

डॉ. आजाद ने बताया कि पंजीकरण करा चुके लेकिन प्रवेश न लेने वाले छात्र 20 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। वहीं जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है उन्हें 20 से 25 अगस्त तक प्रवेश का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

दिव्यांग कोच में सीट विवाद, संत का त्रिशूल लगने से 10 वर्षीय बच्ची घायल, मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर में फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम, गोष्ठी कर व्यक्त किए विचार

Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क

डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान

Advertisment

महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता

देश के वीर बलिदानियों से प्रेरणा लें भारत के युवा– अजय मीरा पांडेय

रील बनाने के चक्कर में नदी में कूदे युवक का चौथे दिन मिला शव, दो माह बाद होनी थी शादी

Advertisment
Advertisment