/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/the-woman-submitted-a-complaint-letter-to-co-2025-07-12-16-33-50.jpeg)
महिला ने सीओ अजय कुमार राय को शिकायती पत्र सौंपा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के जलालाबाद क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने और बोलेरो गाड़ी लेकर फरार होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़िता रेखा (बदला हुआ नाम) ने जलालाबाद में सीओ अजय कुमार राय को शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें उसने गांव के ही संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रेखा ने बताया कि संतोष कुमार ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और पत्नी की तरह उसके साथ संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और वर्तमान में सात माह की गर्भावस्था में है। महिला ने बताया कि संतोष पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने यह बात छुपाकर उसे धोखे में रखा। अब वह उससे किनारा कर चुका है।
रेखा का आरोप है कि 4 जुलाई को संतोष उसकी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसने जब संतोष से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता। महिला को आशंका है कि संतोष गाड़ी को बेच सकता है।
बोलेरो गाड़ी जाने के बाद रेखा आर्थिक रूप से बेहद परेशान हो गई है। उसने बताया कि उसके बच्चे हैं और अब उनके भरण-पोषण में भी कठिनाई हो रही है। रेखा ने पुलिस से अपील की है कि उसकी बोलेरो गाड़ी वापस दिलाई जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सीओ अजय कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना पुलिस को तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से कार पलटी, युवक की मौत
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़