Advertisment

शाहजहांपुर: खेतों में लगी भीषण आग, 15 एकड़ गेहूं की फसल राख

शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानपुर चचरी और मुकरमपुर के बीच खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 15 एकड़ फसल जलकर राख हो गई । जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ । प्रशासन की जाँच जारी है ।

author-image
Harsh Yadav
गेहूं की फसल जलकर राख

गेहूं की फसल जलकर राख Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानपुर चचरी और मुकरमपुर के बीच खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही किसानों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और थाना रोजा पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला, 1.24 लाख का बिल हुआ 1257 रुपये

पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसानों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे कुछ और फसल जलने से बच गई। हालांकि, तब तक रहीमपुर, पिपरिया, मानपुर और चचरी गांवों के कई किसानों की लगभग 15 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी । 

यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : आरटीई के चौथे चरण की lottery में 459 बच्चों का चयन, 18 आवेदन निरस्त

Advertisment

आग से प्रभावित किसानों में प्रेमपाल पुत्र नत्थू लाल, रामवीर पुत्र लक्ष्मण, मायावती पत्नी बनवारी लाल, श्याम बहादुर पाल पुत्र उजागरलाल, कृष्णपाल पुत्र छेदालाल, वेदराम पुत्र हरिश्चंद्र, राधेश्याम पुत्र हरिश्चंद्र, वेराम पुत्र रामकिशन, योगेश कुमार पुत्र माया प्रकाश, आदेश कुमार पुत्र माया प्रकाश, कल्याण सिंह, अशर्फीलाल, राधेश्याम पुत्र हरिश्चंद्र, भगवान शरण पुत्र अहिबरन, रामदास पुत्र गंगाराम, राम सिंह पुत्र गंगाराम और अन्य कई किसान शामिल हैं, जिनकी फसल इस आगजनी में नष्ट हो गई।

यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली पर कब्जे का आरोप, प्रबंधन समिति में खींचतान


आग लगने की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल उषा और राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वे नुकसान का आकलन करने और प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
समाचार लिखे जाने तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा सकें। इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और उन्हें सरकार से मुआवजे की उम्मीद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur news: सुशासन दिवस के दूसरे दिन वितरित हुए टैबलेट, नुक्कड़ नाटक से दी योजनाओं की जानकारी

Advertisment
Advertisment