/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/hindu-ritual-of-worship-2025-10-27-20-09-02.jpeg)
गर्रा नदी के राजघाट पर आरती करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। गर्रा नदी स्थित राजघाट पर आस्था और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। जिला गंगा समिति के बैनर तले गंगा समग्र एवं पूर्वांचल महासभा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने अपनी जीवनसंगिनी संग मां गंगा की आरती कर शुभारंभ किया। इस दौरान घाट पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने “छठी मैया और गंगा मैया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।
प्रकाश से जगमगाए घाट, उमडी श्रद्धा भक्ति
प्रकाश से जगमगाते घाटों पर सोमवार को श्रद्धा भक्ति उमड पडी।वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश परिहार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, पुष्पक श्रीवास्तव, सरदार राजू बग्गा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे। गंगा समग्र की महिला टीम ने मंदिरों में चढ़े पुष्पों से आकर्षक रंगोली सजाई, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही। घाट पर दीपों की मनमोहक रौशनी और संगीत की गूंज ने माहौल को दिव्यता से भर दिया। नवयुवतियों और महिलाओं ने घाट पर सजाए गए सेल्फी पॉइंट पर तस्वीरें खींचकर इस अनूठे क्षण को यादगार बनाया। जिला परियोजना अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने संचालन किया।
यह भी पढें
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में तीमारदार महिला के साथ दुष्कर्म, सफाई कर्मी पर आरोप
शाहजहांपुर का स्वशासी मेडिकल कालेज बनेगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, अपर प्रमुख सचिव अमित घोष ने की घोषणा
शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us