Advertisment

शाहजहांपुर आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया: तीसरे चरण के बाद भी कई सीटें खाली, चौथे चरण की तैयारी

शाहजहांपुर के राजकीय आईटीआई संस्थानों में तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी सैकड़ों सीटें खाली हैं। अब चौथे चरण का नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें शेष सीटों पर प्रवेश और फॉर्म संशोधन का अवसर दिया जाएगा।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर आईटीआई कॉलेज

शाहजहांपुर आईटीआई कॉलेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चल रही प्रवेश प्रक्रिया का तीसरा चरण पूरा हो गया है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में अब विभाग चौथे चरण की तैयारी कर रहा है, ताकि शेष सीटों को भरा जा सके।

रोजा आईटीआई की बात करें तो यहां कुल 473 सीटों में से केवल 353 सीटों पर ही प्रवेश हुआ है। तीसरे चरण में 71 सीटें आवंटित की गई थीं, लेकिन सिर्फ 30 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया। इसका मतलब है कि अभी भी 120 सीटें रिक्त हैं।

पुवायां आईटीआई में स्थिति कुछ बेहतर जरूर है, लेकिन वहां भी समस्या बनी हुई है। कुल 396 सीटों में से 249 पर ही विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। तीसरे चरण में 83 सीटों पर आवंटन हुआ, मगर सिर्फ 34 छात्रों ने प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की।

जलालाबाद आईटीआई की स्थिति भी कुछ इसी तरह की है। यहां कुल 500 सीटों के सापेक्ष अभी तक 319 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है। शेष 181 सीटों पर अब भी योग्य आवेदकों का इंतजार है।

Advertisment

आईटीआई के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि चौथे चरण में उन ट्रेडों की सीटों पर प्रवेश का मौका दिया जाएगा, जो अब तक खाली रह गई हैं। इसके अतिरिक्त जिन छात्रों का नाम पिछली सूची में नहीं आया था, उन्हें फॉर्म में संशोधन का अवसर भी मिलेगा, ताकि वे आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकें।

इस बार प्रवेश प्रक्रिया में अपेक्षित संख्या में छात्रों का न आना चिंता का विषय बना हुआ है। इसे लेकर संस्थान द्वारा जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को आईटीआई के महत्व के बारे में जानकारी देने पर भी जोर दिया जा रहा है।

इन ट्रेड में खाली रह गईं सीटें

Advertisment


रोजा आईटीआई में मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल में नौ, ड्राफ्टमैन एवं मैकेनिक में 11, टर्नर में सात, प्लंबर में 22, इम्ब्राडरी में 17, स्वींग टेक्नोलॉजी में 39, मशीनिस्ट में चार, पेंटर में पांच सीटें खाली हैं।


यह भी पढ़ें:

Advertisment

अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ

शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई

शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग

Advertisment
Advertisment