Advertisment

शाहजहांपुर के विधायकों की सीएम योगी से मुलाकात, उठाए स्थानीय मुद्दे

शाहजहांपुर के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने क्षेत्रों के लिए विकास के प्रस्ताव दिए। इनमें पुल, सड़कों और धार्मिक स्थलों के निर्माण का प्रस्ताव था। मुख्यमंत्री ने इन प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

author-image
Harsh Yadav
arvind

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के  विधायकों ने बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं। इन प्रस्तावों में पुलों, सड़कों और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कार्य योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विधायकों को आश्वासन दिया कि इन प्रस्तावों को जल्द ही स्वीकृति दी जाएगी और विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे।

ददरौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद सिंह ने चौहनापुर से शाहबाद तक गर्रा नदी पर पुल के निर्माण का प्रस्ताव दिया, जिसका अनुमानित लागत करीब 30 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, दनियापुर से सहबजापुर, पांच धर्मार्थ मार्ग, दो एमडीआरओडी मार्ग, आठ लघु सेतु, सात सिंगल कनेक्टिविटी मार्ग, छह मिसिंग मार्ग और चार रोड सेफ्टी मार्ग बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया। विधायक अरविंद सिंह का कहना है कि ये विकास कार्य जनता के लिए बड़ी राहत साबित होंगे और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।

वहीं, मीरानपुर कटरा क्षेत्र के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस और तिलहर क्षेत्र की विधायक सलोना कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सलोना कुशवाहा ने तिलहर क्षेत्र के गांवों के लिए सड़क निर्माण के कई प्रस्ताव रखे, जिनमें मुडिया मार्ग से पचपेड़ा मार्ग, विक्रमपुर चकोरा से महमूदापुर मार्ग और निगोही रेलवे लाइन से हरिकिशनपुर मार्ग शामिल हैं। इसके साथ ही, 150 अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और धार्मिक स्थलों तक सड़कें बनाने की भी योजना प्रस्तुत की गई।

मीरानपुर कटरा के विधायक प्रिंस ने संचार नेटवर्क में सुधार के लिए सिग्नल कनेक्टिविटी बढ़ाने और क्षेत्र में लघु सेतु और बड़े पुलों के निर्माण का प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और जल्द ही इन्हें स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान

Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल

Advertisment

परिवहन मंत्री के आरोप पर भड़के BSP विधायक : बोले- कारनामे उजागर कर दिए तो दयाशंकर सिंह को छुपने की जगह नहीं मिलेगी

Advertisment
Advertisment