Advertisment

Shahjahanpur News: अग्निकांड से प्रभावित 13 किसानों को मिली राहत, विधायक ने बांटे 3.39 लाख के चेक

शाहजहांपुर के जलालाबाद मंडी समिति में हालिया अग्निकांड से प्रभावित 13 किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड सहायता योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। चेक वितरण कार्यक्रम में विधायक एसडीएम दुर्गेश यादव और मंडी सचिव राजीव रंजन मौजूद रहे।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद क्षेत्र की मंडी समिति में हुए अग्निकांड के पीड़ित किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मंडी समिति जलालाबाद में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 13 किसानों को कुल 3.39 लाख रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए गए।

विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव तथा मंडी समिति के सचिव राजीव रंजन की उपस्थिति में प्रभावित किसानों को चेक सौंपे। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। किसी भी आपदा में किसानों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य खेतों में फसल जलने जैसी घटनाओं में किसानों को तत्काल राहत देना है।

मंडी सचिव राजीव रंजन ने जानकारी दी कि जिन किसानों को यह सहायता राशि प्रदान की गई है, उनकी गेहूं की फसल हाल में खेतों में आग लगने के कारण जलकर नष्ट हो गई थी। सभी किसानों का मौके पर सर्वे कराकर सहायता हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

इन किसानों को मिले राहत के चेक

महुआ गोरा गाड़ गांव के इंद्रजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह, राहुल सिंह, श्रीमती मिथिलेश, राधा सिंह, विमल सिंह व शिवेंद्र प्रताप सिंह; सुखनैया गांव के राधेश्याम व सतीश; बारा कला के राम रूप; लालपुर के सदाबृक्ष; सरफरा के बिजपाल तथा मनिहार गांव के लाल बहादुर को सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए। विधायक ने मौके पर मौजूद किसानों से  संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है और इस योजना से अधिक से अधिक प्रभावित किसान लाभान्वित हों इसके लिए प्रशासन सजग है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर में DMF का लेखा परीक्षण, पात्र chartered accountants से मांगे गए प्रस्ताव

Shahjahanpur News: लीड कान्वेंट में लगा डेंटल चेकअप कैंप, 200 बच्चों की जांच

Shahjahanpur News: किसानों से बोले प्रमुख सचिव: मिट्टी की जांच जरूरी, इससे बढ़ेगा उत्पादन

Advertisment
Advertisment