/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/shahjahanpur-news-2025-12-02-09-48-34.jpeg)
यातायात माह में सहयोग के लिए ग्रुप कैप्टन पीके गुप्ता को सम्मानित करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एसपी राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः यातायात माह में सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर शाहजहांपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। 30 नवंबर तक कुल 21,558 लोगों पर चालान काटे गए और 2 करोड़ 36 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों के रहे।
एसपी ने खुद संभाली कमान, सड़क सुरक्षा सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/children-honored-for-participating-in-traffic-awareness-campaign-2025-12-02-09-42-53.jpeg)
एसपी राजेश द्विवेदी ने यातायात माह की खुद ही कमान संभाली। यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर प्रोत्साहित किया। उनके निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महीनेभर लगातार अभियान चलाया गया। 23 दुर्घटना-बहुल स्थानों पर सुधारात्मक कदम उठाए गए और चेतावनी बोर्ड लगाए गए। अवैध कट बंद कराए गए तथा ई-रिक्शा के लिए एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई।
जागरूकता कार्यक्रमों में समुदाय की भागीदारी
यातायात माह के दौरान 186 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम, रैलियां और स्कूलों में विशेष सत्र हुए। विद्यार्थियों ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नियमों का पालन करने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया—यह पहल खास तौर पर सराही गई।
सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण और चिन्हांकन
शहर के 38 स्थानों पर नए यातायात संकेत चिन्ह लगाए गए। 34 स्थानों के गड्ढे भरवाए गए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 90 पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया गया, ताकि दुर्घटना के समय तुरंत सहायता मिल सके।
दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, सावधानी जरूरी
कार्रवाई के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई, जो चिंता का विषय है। एसपी ने अपील की—
"जिंदगी जरूरी है, इसलिए हेलमेट जरूरी है। सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है।"
---
आंकड़ों की नजर में सडक सुरक्षा माह
वाहनों पर किए गए कुल चालान
चार पहिया वाहन – 1,812
दो पहिया वाहन – 17,991
तीन पहिया वाहन – 1,686
---
नियम उल्लंघन के आधार पर चालान
बिना हेलमेट – 15,352
बिना सीट बेल्ट – 415
तीन सवारी – 1,019
गलत दिशा में – 81
ओवरस्पीडिंग – 223
नो पार्किंग – 2,234
बिना दस्तावेज वाहन चलाना – 1,738
ड्राइविंग में मोबाइल का उपयोग – 94
प्रेशर हॉर्न/ध्वनि प्रदूषण – 92
नशे में वाहन चलाना – 26
वायु प्रदूषण उल्लंघन – 74
यह भी पढे
शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
गीता का संदेश अब वैश्विक मंचों पर गूंज रहा है, Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी
Badaun: यातयात पुलिस की वसूली से आहत ई रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने दबोचा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)