Advertisment

Shahjahanpur News : नानी के घर गए मासूम की तालाब में डूबने से मौत,

शाहजहांपुर । सिंधौली थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में एक तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जिसमें गोताखोरों ने शव को निकाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

author-image
Harsh Yadav
बच्चे की मौत के बाद बैठे  स्वजन

बच्चे की मौत के बाद बैठे स्वजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में एक तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अंशुमान के रूप में हुई है, जो अपनी मां शिखा के साथ नाना के घर एक सप्ताह पहले आया था। 

जानकारी के अनुसार, शिखा की शादी मोहम्मदी थाना क्षेत्र में हुई है। वह अपने तीन वर्षीय बेटे अंशुमान के साथ कुछ दिनों के लिए मायके आई थी। सोमवार की सुबह अंशुमान घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह मकान से करीब 25 मीटर दूर स्थित तालाब के पास पहुंच गया। गांव के कुछ लोगों ने उसे तालाब के पास खेलते हुए देखा था। लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई। आसपास के इलाकों में खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलवाया गया। तालाब में जाल डलवाकर सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद अंशुमान का शव पानी से बरामद हुआ। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह चेताया है कि छोटे बच्चों की निगरानी में थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : जलालाबाद के मुख्य चौराहे पर मनाई गई बड़ी धूमधाम से अंबेडकर जयंती, लोगों ने पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : जिला कारागार की चारदीवारी में गूंजे बाबा साहब के विचार

Advertisment
Advertisment