/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/handicapped-2025-09-09-20-45-18.jpeg)
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का कैरिकचेर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बार भी पुरुष व महिला दिव्यांग के विवाह करने पर सरकार की ओर से 35 हजार की धनराशि दी जाएगी। जबकि दिव्यांग पुरुष से सामान्य महिला के विवाह करने पर 15 हजार व दिव्यांग महिला से सामान्य पुरुष के विवाह की दशा में 20 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संजय कुमार ने दी। बताया कि योजना के तहत लाभ के लिए 20 सितंबर तक विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस योजना में पुरुष दिव्यांग होने पर 15 हजार रुपये और महिला दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। यदि दंपती दिव्यांग हैं तो 35 हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
आवेदन के लिए जरूरी बातें
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को नवीनतम फोटो लगाना चाहिए, जिसमें दिव्यांगता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रही हो। साथ ही तहसील से बना आय प्रमाण पत्र तथा सक्षम अधिकारी से प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सलंग्न करना जरूरी है। संजय कुमार ने कहा है कि आवेदन में राष्ट्रीयकृत बैंक की खाता संख्या, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा किया जा सकता है।