/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/6320961094339905133-2025-07-15-17-24-05.jpg)
चाइनीज मांझे के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क । जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। चौक कोतवाली क्षेत्र के ब्रज बिहार कॉलोनी में रजनीश नामक व्यक्ति का अंगूठा चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से कट गया। घटना के तुरंत बाद रजनीश को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान खिरनीबाग रामलीला मैदान के पास चार युवक आपस में झगड़ते हुए पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में बहादुरगंज के अमन और केशव तथा खिरनीबाग के सुशांत और गौरव शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 8 चाइनीज मांझे की गिट्टियां और 3 प्लास्टिक मांझे की चरखियां बरामद की हैं। बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है। करीब छह महीने पहले एक कांस्टेबल की गर्दन चाइनीज मांझे से कटने के कारण मौत हो गई थी। उस समय भी पुलिस ने तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद शहर में प्रतिबंधित मांझे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। मंडी और अन्य बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है, जिससे आम नागरिकों की जान पर खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई केवल दिखावा बनकर रह गई है। प्रशासनिक सख्ती के अभाव में न तो मांझे की बिक्री रुक रही है और न ही हादसे थम रहे हैं। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और इस जानलेवा मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।
यह भी पढे -
Shahjahanpur News: हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर केस दर्ज, 10 नामजद
Shahjahanpur News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक
Shahjahanpur News : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
Shahjahanpur News: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म, लव जिहाद का मामला