/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/R3D0HCW1o1y72gsEVFHf.jpg)
निशाना लगाते जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
राइफल क्लब में 10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग सेंटर तैयार
डीएम ने खुद चलाया निशाना, कार्य की गुणवत्ता का किया निरीक्षण
जनपद में अपराध और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई कर रहे जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने अब खेल प्रतिभाओं को भी नई उड़ान देने में जुट गए हैं। शाहजहांपुर राइफल क्लब में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दस मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिंग केंद्र का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने खुद शूटिंग कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/Kk78lhmsYIT4dAg8DskH.jpg)
युवाओं को मिलेगा बेहतर प्लेटफॉर्म
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि शाहजहांपुर के युवाओं में अपार प्रतिभा है। अगर उन्हें उचित अवसर और संसाधन मिलें तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। इस शूटिंग सेंटर के तैयार हो जाने से खिलाड़ियों को अब आधुनिक तकनीक के अनुरूप प्रशिक्षण मिलेगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शूटिंग केंद्र को जल्द से जल्द खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाए और पंजीकरण प्रक्रिया को भी पारदर्शी तरीके से संचालित किया जाए।
यह भी पढ़ें:मंडी में मचा हड़कंप, DM बोले- 48 घंटे में मिले पैसे
भ्रष्टाचार और माफियाओं पर लगातार कार्रवाई
डीएम ने कहा कि जिले में माफियाओं, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई तय है।
स्वयं चलाया निशाना, अधिकारियों को दिए निर्देश
शूटिंग रेंज में निरीक्षण के दौरान डीएम ने खुद एयर राइफल से निशाना साधा और व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शूटिंग रेंज में फर्श, दीवारों की गुणवत्ता, उपकरणों की स्थिति और सुरक्षा उपायों का भी बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि शूटिंग सेंटर को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाए ताकि भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन का रास्ता भी खुल सके।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : भीषण गर्मी में राहत की सौगात, ADM ने निःशुल्क प्याऊ शिविर का किया शुभारंभ
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : वर्षा जल संचय पर DM ने कसी लगाम, लापरवाह अभियंता पर गिरी गाज