Advertisment

Shahjahanpur News : भीषण गर्मी में राहत की सौगात, ADM ने निःशुल्क प्याऊ शिविर का किया शुभारंभ

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश पर ADM अरविंद कुमार ने निःशुल्क प्याऊ शिविर का उद्घाटन किया। पूरे जिले में प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन का प्रयास है कि हर जीव को गर्मी से राहत मिले।

author-image
Ambrish Nayak
ADM अरविंद कुमार ने किया निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

भीषण गर्मी से जूझते लोगों को राहत देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में निःशुल्क प्याऊ शिविर की शुरुआत एडीएम अरविंद कुमार ने फीता काटकर की। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने खुद घड़े से पानी निकालकर उसकी मिठास का स्वाद लिया और घड़े के पानी को लंबे समय तक ठंडा बनाए रखने के पारंपरिक देसी नुस्खे भी बताए।

एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि घड़ा प्राकृतिक रूप से पानी को ठंडा रखता है, जो सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद है। उन्होंने सलाह दी कि घड़े को छांव में रखा जाए, समय-समय पर उसे साफ किया जाए और घड़े के बाहरी हिस्से पर पानी छिड़कने से उसका तापमान नियंत्रित रहता है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur news : पंचायत घरों में न मिलें सहायक तो करें शिकायत : डीएम

जिलेभर में लगाई जा रहे प्याऊ 

इस मौके पर एडीएम अरविंद कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देशों की जानकारी साझा करते हुए कहा तेज गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ गहन बैठक कर निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलेभर में जगह-जगह प्याऊ लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी प्यासा न रहे। 2024 को इतिहास का सबसे गर्म साल माना गया था और इस साल भी तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार भी भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। उन्होंने आगे कहा, जिलाधिकारी महोदय ने मानवता के दायरे को और बढ़ाते हुए पशु-पक्षियों के लिए भी विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कहीं पर परिंदों के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं तो कहीं सड़कों के किनारे पानी के बर्तन रखवाए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि इस भीषण गर्मी में हर प्राणी को राहत मिल सके।

Advertisment

कलेक्ट्रेट परिसर में लगी प्याऊ व्यवस्था से न सिर्फ कर्मचारियों को राहत मिली है, बल्कि आमजन भी इस पहल की सराहना करते नजर आए। प्रशासन की इस मानवीय पहल ने यह संदेश दिया कि गर्मी से जूझने के लिए सामूहिक और संवेदनशील प्रयास बेहद जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें:ADM ने किसान का वेश धरकर पकड़ी गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रक जब्त, 600 quintals गेहूं सीज

यह भी पढ़ें:जब खेत बना classroom और ADM बने शिक्षक – गन्ना बुवाई की दी सीख

Advertisment
Advertisment