Advertisment

Shahjahanpur News: खुटार रेंजर को गुस्साए ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में बाघ के हमले में किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव पर हमला कर दिया। वन विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने रेंजर को खेतों में भाला लेकर दौड़ाया। डीएफओ पहुंचे जांच करने।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव चतीपुर में मंगलवार शाम बाघ के हमले में किसान रामप्रसाद की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया और रेंजर मनोज श्रीवास्तव के पहुंचते ही उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बाघ की मौजूदगी की सूचना देने के बावजूद वन विभाग ने लापरवाही बरती, जिससे क्षेत्र में दो लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ खेतों में कैमरे लगाने और बाघ की लोकेशन ट्रेस करने पहुंचे थे। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे और भाले से लैस ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और हमला कर दिया। किसी तरह वाचर की बाइक पर बैठकर रेंजर जंगल की ओर भाग निकले।

पिटाई की सूचना से विभाग में हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। रेंजर श्रीवास्तव ने मामले की सूचना एसडीओ शाहजहांपुर सुनील कुमार को दी। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है। हालांकि थाना सेहरामऊ उत्तरी के थानाध्यक्ष संजय सिंह ने रेंजर से मारपीट की घटना से इंकार किया है और कहा कि कोई लिखित सूचना नहीं मिली है।

घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण, बाघ को घेरने का प्रयास

घटना के बाद देर रात तक गन्ने के खेतों में बाघ को घेरने का शोर मचता रहा। ग्रामीण खेतों में डटे रहे, लेकिन अंधेरे के चलते कोई ठोस कार्रवाई संभव नहीं हो सकी। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि रात के अंधेरे में बाघ को न तो घेरा जा सकता है और न ही बेहोश किया जा सकता।

डीएफओ ने किया दौरा, स्पष्टीकरण तलब

लगातार हो रही घटनाओं के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ मनीष सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच की और बताया कि शासन के निर्देश पर रेंजर का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। साथ ही बाघ की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाई जा रही है।

बाघ को पकड़ने की अनुमति मिली

Advertisment

सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में बाघ के हमले से दो ग्रामीणों की मौत के बाद शासन ने बाघ को पकड़ने की अनुमति दे दी है। मंगलवार को सामाजिक वानिकी के एसडीओ सुनील कुमार और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर बाघ की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। 

उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ.सुशील कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने और उस पकड़ने के लिए वन विभाग की 15 टीमें तैनात की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा और ग्रामीणों की सुरक्षा की जाएगी। इस कार्य में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और अन्य तकनीकी विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। 

ग्रामीणों में भय का माहौल

लगातार बाघ की मौजूदगी और हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बाघ को पकड़ा नहीं जाता, तब तक गांवों में रहना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान

बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से शाहजहांपुर में बढ़ी चिंता, जानिए क्या बोली आम जनता?

Advertisment

जनपद में नशे पर लगेगा पूर्ण विराम? जानिए कलेक्ट्रेट की बैठक में क्या लिए गए फैसले

Advertisment
Advertisment