Advertisment

Shahjahanpur News: माटीकला प्रशिक्षण के लिए आवेदन 2 जुलाई तक

उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा शाहजहांपुर में 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक लोग 2 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, जिसमें शिल्पकारी की विभिन्न विधाओं और बैंकों से ऋण लेने की जानकारी दी जाएगी।

author-image
Harsh Yadav
माटीकला प्रशिक्षण के लिए आवेदन 2 जुलाई तक

माटीकला प्रशिक्षण के लिए आवेदन 2 जुलाई तक Photograph: (प्रतीकात्मक)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामोद्योग बोर्ड पिपरोला में उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से 15 दिवसीय आवासीय शिल्पकारी प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। ग्रामोद्योग अधिकारी शिशुपाल सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को मिट्टी से दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सजावटी सामान, खिलौने और मूर्तियां बनाने की कला सिखाई जाएगी। इसके अलावा, मिट्टी के उत्पादों पर कटिंग, पच्चीकारी, चित्रकारी, नक्कासी आदि विशेष विधाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल कारीगरों की कला को सुधारना है, बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बैंकों से ऋण लेने की जानकारी भी प्रदान करना है, जिससे वे अपनी नई इकाई स्थापित कर सकें। इच्छुक लोग 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में फोटो, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक और जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति शामिल करनी होगी। आवेदन वेबसाइट upmatikalaboard.gov.in पर किए जा सकते हैं। चयन समिति द्वारा आवेदनकर्ताओं का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: इफको केंद्रों के प्रभारी प्रशिक्षण पर, खाद वितरण बंद

Advertisment

Shahjahanpur News: सोशल मीडिया के जरिए यातायात नियमों की दी जाएगी जानकारी

Shahjahanpur News: पिता की डांट से नाराज छात्रा लापता, पुलिस कर रही तलाश

Shahjahanpur News:चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अफीम बरामद

Advertisment
Advertisment